कोविड: छत्तीसगढ़ से महाकाल दर्शन करने आए 6 लोगों को हुआ कोरोना, स्वास्थ अमला हुआ अलर्ट

author-image
एडिट
New Update
कोविड: छत्तीसगढ़ से महाकाल दर्शन करने आए 6 लोगों को हुआ कोरोना, स्वास्थ अमला हुआ अलर्ट

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में छह लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना मिलने पर उज्जैन प्रशासन हरकत में आ गया है। दरअसल संक्रमित लोग दो सप्ताह पहले उज्जैन में महाकाल दर्शन करने पहुंचे थे। स्वास्थ्य अमला यह पता कर रहा है कि संक्रमित लोग किस होटल में रुके थे और किस किस के संपर्क में आए थे। वहां के सभी लोगों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पता की जाएगी।

महाकाल के दर्शन करने गए 6 लोग कोरोना पॉजिटिव

उज्जैन से जाने के बाद सभी लोग बीमार हो गए थे। संदेह के आधार पर सभी की कोरोना जांच कराई गई। इनमें से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहां के प्रशासन ने शुक्रवार को ही सभी को आइसोलेट कर दिया है। सभी की रिपोर्ट शुक्रवार को ही मिली है। संक्रमितों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

राजनांदगांव में बढ़ रहे कोरोना के केस

राजनांदगांव को लेकर प्रशासन की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि वहां कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पहले गुरुवार को 5 और बुधवार को 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहां शुक्रवार को 16 एक्टिव केस हैं। 516 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Coronavirus rajnandgaon 6 people family corona visit ujjain mahakal tempel