मुंबई. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी काफी वक्त से सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर समुदायों की मदद कर रही हैं। कोरोना के इस मुश्किल वक्त में गरीबों को वैक्सीन दिलवाने के लिए भी फाउंडेशन आगे आया है, जिसमें यह संस्था 3 लाख टीके मुफ्त लगाएगा। यह वैक्सीनेशन प्रोग्राम फाउंडेशन की 'मिशन वैक्सीन-सुरक्षा' का हिस्सा है।
MCGM का मिलेगा सहयोग
मुंबई की 50 से ज्यादा जगहों पर 'म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ ग्रेट मुंबई' (MCGM) के सहयोग से सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में मुफ्त वैक्सीन लगाएंगे। इस फ्री वैक्सीनेशन अभियान का फायदा धारावी, वर्ली, वडाला, कोलाबा, प्रतीक्षा नगर, कमाठीपुरा, मानखुर्द, चेंबूर, गोवंडी और भांडुप के वंचित लोगों को मिलेगा।
मिशन वैक्सीन-सुरक्षा
यह वैक्सीनेशन प्रोग्राम रिलायंस फाउंडेशन के 'मिशन वैक्सीन-सुरक्षा' का हिस्सा है और अगले 3 महीनों तक इसे चलाया जाएगा। मुंबई के चुनिंदा स्थानों पर टीकाकरण अभियान के लिए मोबाइल वाहन यूनिट मौजूद रहेंगे जबकि एमसीजीएम इस अभियान के लिए बुनियादी ढांचा और लॉजिस्टिक सपोर्ट देंगे।