देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 37,875 नए मामले समाने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा केसेस केरल और महाराष्ट्र से सामने आए हैं। कोरोना से जंग को लेकर विशेषज्ञों ने बताया है कि यदि कोई नया वेरिएंट सामने नहीं आता है तो हम कोरोना से जंग को जीत जाएंगे।
बेहतर हो रहा रिकवरी रेट
24 घंटों के आंकड़े देखे तो कोरोना से 369 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है और कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत बताई जा रही है।
ये है राज्यों का हाल
कोरोना से सबसे ज्यादा मौते केरल में हुई हैं, आंकड़ो के अनुसार राज्य में 189 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है। इसके बाद सबसे ज्यादा मौते महाराष्ट्र में हुई हैं जहां 86 लोगों की मौत हुई। बाकि राज्यों की बात की जाए तो कर्नाटक में 15, तमिलनाडु में 19, आंध्र प्रदेश में 10, असम में 9 यूपी में 2, हरियाणा में 1, पंजाब में 3, पश्चिम बंगाल में 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
नए वैरिएंट नहीं आया तो जीत लेंगे जंग
विशेषज्ञों की मानें तो यदि देश में कोई नया वैरिएंट नहीं आता है तो हम ये मान सकते हैं कि कोरोना से हम जंग जीत चुके हैं। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का कहना है कि नया वैरिएंट नहीं तो कोरोना की तीसरी लहर भी नहीं आएगी। अगर डेल्टा वैरिएंट के ही मामले सामने आए तब भी इससे निपटा जा सकेगा। केरल के बिगड़े हालातों पर भी वह कहते हैं कि जैसे ही केरल में कोरोना काबू में आएगा, दूसरे राज्यों में भी यह कमजोर पड़ जाएगा।