राहत भरी खबर: तीसरी लहर में बच्चों को नहीं है खतरा, एक्सपर्ट्स का दावा

author-image
एडिट
New Update
राहत भरी खबर: तीसरी लहर में बच्चों को नहीं है खतरा, एक्सपर्ट्स का दावा

कोरोना महामारी की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक है इस तरह के कई दावे किये जा रहे हैं।लेकिन अब तीसरी लहर को लेकर एक रहत भरी खबर सामने आई है।कहा जा रहा है की तीसरी लहर में बच्चों के लिए डरने की जरूरत नहीं है।इस बात का दावा खुद पब्लिक पालिसी के एक हेल्थ एक्सपर्ट ने किया है।

पेरेंट्स ना करें चिंता-एक्सपर्ट

थर्ड वेव को लेकर पब्लिक पालिसी हेल्थ एक्सपर्ट डॉ चंद्रकांत लहारिया ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया है की थर्ड वेव किसी भी तरह चाइल्ड वेव साबित नहीं होगी।लहारिया ने कहा कि कोविड -19 महामारी से अभी तक जितने भी आंकड़े मिले हैं उनमे बच्चों के इस वायरस से अधिक प्रभावित होने वाले मामले काफी कम हैं।

तीसर लहर खतरनाक, इसके सबूत नहीं

एक्सपर्ट का कहना है की बच्चों की तुलना में इस बिमारी से बुज़ुर्ग और व्यस्क वर्ग के लोग ज्यादा प्रभवित हुए हैं।बच्चों में अभी तक ऐसा कोई केस सामने नहीं आया है जिसमें बच्चे वायरस से ज्यादा प्रभावित हुए हो।इसके साथ ही तीसरी लहर खतरानक होगी या फिर बच्चों के लिए बुरी होगी इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

Covid-19 Corona virus Third Wave corona third wave 3rd wave not dangerous