कोरोना वायरस से बचने के लिए देश में कई वैक्सीन मौजूद है, वैक्सीन लगवाने के लिए हमें वैक्सीन सेंटर जाकर इंजेक्शन लगवाना पड़ता है, लेकिन वैज्ञानिक इसका रास्ता निकालने में जुटे हुए है। वैज्ञानिक अब ऐसी दो दवाओं का ट्रायल कर रहे हैं, जिसे खा कर आप कोरोना को मात दे सकते हैं।
ड्रग कंट्रोल की मंजूरी का इंतजार
स्वास्थ्य मंत्रालय और CSIR के वैज्ञानिकों ने ओरल मेडिसिन उमीफेनोविर विकसित की है, इस दवा का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है, अगले महीने तक इसके बाजार में आने की आशंका है। ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ कंट्रोल जब इन दवाओं को इमरजेंसी में इस्तेमाल की मंजूरी दे देगा, तब ये दवा बाजार में आ जाएगी।
क्लिनिकल ट्रायल में रहा सकारात्मक रिजल्ट
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रिजल्ट सकारात्मक रहा है, जिसकी पुष्टि दवा बनाने वाली कंपनी ऑप्टिमस फार्मा ने भी की है। जिन मरीजों पर इस दवा का ट्रायल हुआ उनमें सामान्य कोरोना के मरीजों की तुलना में न सिर्फ मृत्यु दर में कमी आई बल्कि अस्पताल में दाखिल होने की परिस्थितियां भी बहुत कम बनी।