MP में टीकाकरण 4.0: 10 हजार सेंटरों पर वैक्सीनेशन, 78 लाख को पहला डोज नहीं लगा

author-image
एडिट
New Update
MP में टीकाकरण 4.0: 10 हजार सेंटरों पर वैक्सीनेशन, 78 लाख को पहला डोज नहीं लगा

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी 27 सितंबर से वैक्सीनेशन महाभियान 4.0 की शुरुआत करने वाले हैं। इस अभियान की शुरुआत 'अब कोई न छूटे' की तर्ज पर होगी। इसमें प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा सेंटरों पर टीका लगेगा। फिलहाल में प्रदेश में 78 लाख लोगों को पहला डोज लगना बाकी है।

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?

मध्य प्रदेश में कल तक की स्थिति में 6 करोड़ 11 लाख 23 हजार 864 डोज लगाए जा चुके हैं। 4 करोड़ 86 लाख को पहला तो 1 करोड़ 40 लाख 35 हजार 678  को दूसरा डोज लगाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिसकी भी वैक्सीन लगवाने की इच्छा थी, हमने किसी को नहीं छोड़ा। भोपाल के सभी अफसरों (100%) को पहला डोज लगा दिया गया है। 30 सितंबर को प्रदेश के सभी नागरिकों को फर्स्ट डोज लगाने का लक्ष्य है।

नागरिकों को प्रेरित करने की बात कही

सीएम ने मंत्रिपरिषद सदस्यों, सांसद (MP), विधायक (MLA) समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों, धर्मगुरुओं (Religeous Leaders), मीडिया प्रतिनिधियों (Media), साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को वैक्‍सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें, जिससे इस महा अभियान को सफल बनाया जा सके और लोगों का जीवन को सुरक्षित हो।

द सूत्र The Sootr vaccination in mp in 10 thousand centers MP में टीकाकरण 4.0 10 हजार सेंटरों पर वैक्सीनेशन 78 लाख को पहला डोज नहीं लगा वैक्सीनेशन महाभियान 4.0