कैडिला हेल्थ केयर की अगले महीने बच्चों की वैक्सीन जायकोव-डी लॉन्च कर दी है। इसके बाद अब 12-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले महीने शुरू हो जाएगा। पिछले महीने ही ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने इस वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी थी।
बच्चों के लिए कोवैक्सीन का ट्रायल भी पूरा
बायोटेक की कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल भी पूरा हो चुका है। कंपनी ने बताया कि वह अगले हफ्ते थर्ड फेज के डेटा DGCI को सौंप देगी। फिलहाल थर्ड फेज के डेटा को एनालाइज एनालिसिस किया जा रहा है। वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी 2 से 12 साल की उम्र के बच्चों पर कोवैक्स का ट्रायल कर रही है।
बीमार बच्चों को पहले मिली वैक्सीन
बच्चों को वैक्सीनेशन को लेकर सरकार को कमेटी ने सलाह दी है। सलाह में कहा है कि 12 साल से ज्यादा उम्र के उन बच्चों को वैक्सीनेश पहले मुहैया कराया जाए जो किसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। कमेटी के मुताबिक देश में करीब 40 करोड़ बच्चे हैं, अगर इन सभी को वैक्सीन लगवाना शुरू किया जाए तो वयस्कों की वैक्सीनेशन पर असर पड़ेगा।