वैरिएंट ऑफ कंसर्न: दुनिया भर में सबसे ज्यादा फैला डेल्टा वैरिएंट, 124 देशों तक पहुंचा

author-image
एडिट
New Update
वैरिएंट ऑफ कंसर्न: दुनिया भर में सबसे ज्यादा फैला डेल्टा वैरिएंट, 124 देशों तक पहुंचा

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 21 जुलाई को जानकारी दी है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट दुनिया के 124 देशों में फैल गया है। WHO के अनुसार SARS-Cov-2 अभी कुछ और समय तक दुनिया में रहेगा। कोरोना का डेल्टा वैरिएंट जिसे ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ भी कहा जाता है। ये हमारे बीच कोरोना के नियमों में लापरवाही करने से फैला है।

सबसे ज्यादा फैला डेल्टा वैरिएंट

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, सिंगापुर, इंडोनेशिया, रूस और चीन सहित कई देशों में कोरोनोवायरस के डेल्टा संस्करण के 75% से ज्यादा मामले सामने आए हैं। डेल्टा वैरिएंट बाकी वैरिएंट के मुकाबले कई ज्यादा क्षेत्रों तक फैला है। अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने अमेरिका में 83% डेल्टा वैरिएंट के मामले सामने आने की बात कही है।

डेल्टा से सबसे ज्यादा इंडोनेशिया प्रभावित

कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में सामने आया है कि इंडोनेशिया में ब्रिटेन, ब्राजील, भारत और अमेरिका के बाद कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। इतने गंभीर हालात के बाद भी ब्रिटेन सरकर ने कोरोना के प्रतिबंधों को हटा दिया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन डेल्टा वैरिएंट वैरिएंट ऑफ कंसर्न