PM मोदी के बर्थडे पर वर्ल्ड रिकॉर्ड: एक दिन में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज

author-image
एडिट
New Update
PM मोदी के बर्थडे पर वर्ल्ड रिकॉर्ड: एक दिन में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज

पीएम नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर कोविड-19 टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बना। शुक्रवार, 17 सितंबर को शाम करीब 5 बजे तक देश में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। देश में अब तक 78.68 करोड़ टीके की डोज लग चुकी हैं। बीजेपी ने इस मैगा वैक्सीनेशन के लिए 6 लाख से ज्यादा वॉलंटियर्स तैयार किए थे। जो लोगों को वैक्सीन ड्राइव में शामिल होने में मदद पहुंचा रहे हैं।

न्यूजीलैंड की आबादी से 4 गुना ज्यादा लगी वैक्सीन

देश में एक दिन में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जबकि न्यूजीलैंड की पूरी आबादी करीब 50 लाख है। यानी देश में एक दिन में न्यूजीलैंड की पूरी आबादी से 4 गुना से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इस दौरान देश में हर सेकंड 527 से ज्यादा डोज लगाई गई। साथ ही हर घंटे 19 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।

स्वास्थ्य मंत्री का पीएम को उपहार

मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "वैक्सीन सेवा को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री जी को उपहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 2 करोड़ टीके लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है।

The Sootr द सूत्र पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन