मौजूदा समय में डेल्टा प्लस वैरिएंट दुनिया के सामने बड़ी समस्या बना हुआ है। ऐसे में एक राहत की खबर सामने आ रही है। जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की वैक्सीन कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ असरदार है। कंपनी ने दावा किया है कि कोरोना वायरस का नया डेल्टा प्लस वैरिएंट सीधे फेफड़ों पर जाकर वार करता है। डेल्टा प्लस वैरिएंट पर कोरोना की कोई भी वैक्सीन कारगार नहीं है, लेकिन इस बीच एक राहत की खबर सामने आई है।
कंपनी का दावा
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन डेल्टा प्लस वैरिएटं के खिलाफ कारगार है और उसे बेअसर करने में सक्षम है। उनका यह भी दावा है कि कंपनी की सिंगल डोज वाली वैक्सीन कोरोना के असर को कम करने में सक्षम है। यह वैक्सीन कोरोना वायरस के नए वैरिएंट और दूसरे वैरिएंट के खिलाफ मजबूती से लड़ती है।
महीनेभर में डेल्टा+ वैरिएंट बेअसर
कंपनी की वैक्सीन लेने के 29 दिनों के अंदर ही डेल्टा प्लस वैरिएंट बेअसर हो जाएगा और इससे मिलने वाली सुरक्षा समय के साथ और बेहतर होती जाएगी। दुनिया में कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट ने हाहाकार मचा दिया है और ये वैरिएंट कई देशों में फैल चुका है।