कोरोना महामारी की पहली और फिर दूसरी वेव आने के बाद वैक्सीन पर तमाम तरह के सवाल उठते आ रहे हैं। इस बीच ही कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के दस्तक देने के बाद वैक्सीन और सवालों के घेरे में आ गई है। कहा जा रहा था की निर्मित वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट पर कारगार नहीं है। लेकिन अब वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर इस वेरिएंट के लिए नया टीका बनाएगी।
डेल्टा वेरिएंट को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी वैक्सीन
फाइजर कंपनी ने हाल ही में एक बयान दिया और बताया कि दुनिया भर के देशों में फैला कोरोना का डेल्टा वेरिएंट सभी के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। इस बात को ध्यान में रख कर ही कंपनी नया टीका बनाएगी। साथ ही में नए टीके के लिए परिक्षण को अगले महीने से ही शुरू किया जाएगा।
लोगों को बूस्टर डोज की जरूरत ?
फाइजर का बयान आने पर अमेरिका ने कहा कि टीके की दो खुराक लगवा चुके लोगों को अभी बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है। अमेरिका का कहना है कि, लोगों को वायरस के सबसे अधिक संक्रामक माने जा रहे डेल्टा वेरिएंट से भी कम खतरा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर लोगों को बूस्टर डोज की जरूरत है भी या नहीं।