कोरोना से लड़ने के लिए आज हमारे पास कई वैक्सीन मौजूद है। इससे लोग कोरोना से बच सकते हैं, लेकिन अफवाहों से लड़ने के लिए क्या उपाय किया जाए। अफवाहों से एक और व्यक्ति मध्यप्रदेश में पीड़ित हुआ। हुआ यूं कि एक युवक ने खुद तो टीका लगवाने से मना कर दिया। इतना ही नहीं युवक ने अपनी पत्नी को भी टीका लगवाने से मना कर दिया और तो और पत्नी का आधार कार्ड लेकर पेड़ पर ही चढ़ गया।
माजरा ये था
राजगढ़ जिले के पाटन कला गांव में एक युवक वैक्सीन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। वह व्यक्ति तब तक नहीं उतरा जब तक टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन खत्म नहीं हो गई। कंवरलाल को टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन युवक वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचा। इसके बाद लोगों ने उसके घर पर पहुंचकर टीका केंद्र चलने का निवेदन किया, फिर भी वह जाने को राजी नहीं हुआ।
आधार कार्ड लेकर ही भाग गया घर से पति
गांव के युवक कंवरलाल टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं थे। गांव के लोगों ने कई बार उससे टीका लगवाने की अपील की, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद लोगों ने उसकी पत्नी को वैक्सीन लगवाने के लिए मनाया और टीकाकरण केंद्र तक लेकर गए। इसी बीच इसकी जानकारी कंवरलाल को लग गई। वह पत्नी का आधार कार्ड लेकर घर से निकल गया और एक पेड़ पर जाकर चढ़ गया। ग्रामीणों ने कई बार उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह किसी की बात नहीं सुनी। केंद्र पर टीकाकरण खत्म होने के बाद वह उतरा।
किस बात का डर
युवक कंवरलाल के मन में डर बैठा है कि टीका लगने से तेज बुखार, बदन दर्द और जुकाम होता है और बाद में परेशानी होती है। यही कारण है कि उसने खुद और पत्नी को टीका नहीं लगने दिया।