मध्यप्रदेश में एक ओर जहां वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है, वहीं वैक्सीन की किल्लत भी देखी जा रही है। यहां वैक्सीन की स्टॉक खत्म हो गया है। ऐसे में मध्यप्रदेश में 12 से 14 जुलाई तक वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा। जिन जिलों के पास वैक्सीन है वे वैक्सीन लगाने के सत्र आयोजित कर सकेंगे।
जिले में वैक्सीन सत्र होंगे आयोजित
राज्य टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने सभी CMHO और जिला टीकाकरण अधिकारियों को निर्देश भेजे हैं। इसमें कहा गया है- राज्य सरकार की तरफ से वैक्सीन नहीं भेजी जाएंगी। जिले में उपलब्ध स्टॉक से ही वैक्सीन के सत्र आयोजित करें।
आज लगेंगी 6 हजार वैक्सीन
राजधानी भोपाल में आज यानी 12 जुलाई को 6 हजार वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें 3 हजार कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगेंगे। वहीं कोवैक्सिन का सिर्फ दूसरा डोज लगेगा। इसके लिए सेंटर पर ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों व्यवस्थाएं हैं।