अफगानिस्तान की वनडे में पाकिस्तान पर पहली जीत, मुकाबला 8 विकेट से जीता; रहमानुल्लाह- इब्राहिम के बीच 130 रन की पार्टनरशिप

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अफगानिस्तान की वनडे में पाकिस्तान पर पहली जीत, मुकाबला 8 विकेट से जीता; रहमानुल्लाह- इब्राहिम के बीच 130 रन की पार्टनरशिप

स्पोर्ट्स डेस्क. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को एक और बड़ा उलटफेर कर दिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को एक तरह से धूल चटा दी। वनडे क्रिकेट इतिहास में अफगानिस्तान की पाक पर यह पहली फतह है। इससे पहले अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सनखेनी फैला दी थी। वर्ल्ड कप में दो उलटफेर अफगान टीम ने किए तो एक उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया।

इब्राहिम-रहमानुल्लाह और रहमत की हाफ सेंचुरी

चेन्नई के चेपॉक मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए। वहीं अफगान टीम के नूर अहमद ने 3 विकेट झटके। जवाब में अफगानिस्तान ने 49वें ओवर में 2 विकेट 286 रन बनाकर जीत हासिल की। इब्राहिम जादरान ने 87 रन बनाए, उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज (65) के साथ 130 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। इसके अलावा रहमत शाह ने 77 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी ने 48 रन बनाए और दोनों नाबाद रहे।

पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंची अफगानिस्तान

पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान के 4 अंक हो गए, टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई। जबकि 5 मैचों में तीसरी हार के बाद भी पाकिस्तान नंबर-5 पर है, लेकिन उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। टीम को अब अपने बचे हुए चारों मैच जीतने के साथ दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा

अफगानी बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजी लय बिगाड़ी

अफगान टीम के ओपनर्स ने शुरुआत से ही पाकिस्तान के गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पाक के शाहीन अफरीदी ओर हसन अली की गेंदों को जमकर कूटा। दोनों बल्लेबाजों ने 21 ओवर में 130 रन का साझेदारी निभाई। अगले ओवर में शाहीन की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह उसामा मीर को कैच दे बैठे। हालांकि रहमानुल्लाह ने इब्राहिम के साथ टीम का मजबूत बेस खड़ा कर दिया। रहमानुल्लाह ने 53 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए इब्राहिम ने रहमत के साथ 60 रन की साझेदारी निभाई। इब्राहिम ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। इसके लिए इन्होंने 113 गेंदों का सामनान किया। रहमन ने 84 गेंदों में 77 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी ने 48 रन का योगदान दिया। दोनों नाबाद रहे। पाक की ओर से सिर्फ शाहीन अफरीदी ओर हसन अली को 1-1 विकेट मिला।

पाक के लिए अब्दुल्ला और बाबर ने फिफ्टी लगाई

पाक की ओर से कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने हाफ सेंचुरी लगाई। बाबर ने 74 रन और अब्दुल्ला ने 58 रन बनाए। इसके अलावा शादाब खान ओर इफ्तिखार अहमद ने 40-40 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने तीन, नवीन उल हक ने दो और मोहम्मद नबी और अजमतुल्लह ओमरजाई ने 1-1विकेट लिया।



Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट समाचार World Cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 Afghanistan beats Pakistan Afghanistan's first win over Pakistan अफगानिस्तान ने पाक को हराया अफगानिस्तान की पाक पर पहली जीत