विराट की सेंचुरी के बाद जडेजा के पंजे से जीता भारत, साउथ अफ्रीका को रिकॉर्ड 243 रन से हराया

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
विराट की सेंचुरी के बाद जडेजा के पंजे से जीता भारत, साउथ अफ्रीका को रिकॉर्ड 243 रन से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक और रवींद्र जडेजा के पांच विकेट की मदद से भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया। यह भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार आठवीं जीत है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स ग्राउंड में रविवार, 5 अक्टूबर को भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 326 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम मात्र 27.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गई।

मुकाबले में सबसे खास विराट कोहली का वनडे में 49वां शतक रहा। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी की। इसके बाद साउथ अफ्रीका को समेटने में रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके।

विराट का रिकॉर्ड शतक

विराट कोहली ने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली। विराट ने अपने 101 रन की पारी में 10 बाउंड्री लगाईं।  उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली बर्थडे पर वर्ल्ड कप सेंचुरी जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने।

कोहली और अय्यर के बीच 134 रन की पार्टनरशिप 

सूर्यकुमार 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तबरेज शम्सी ने विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच कराया। केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसन ने रासी वान डर डसन के हाथों कैच कराया। श्रेयस अय्यर 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने ऐडन मार्करम के हाथों कैच कराया। अय्यर ने 17वीं वनडे फिफ्टी पूरी की। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में लगातार फिफ्टी जमाई। अय्यर ने कोहली के साथ 134 रन की पार्टनरशिप की। 

रोहित-गिल ने दिलाई तूफानी शुरुआत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पावरप्ले के शुरुआती ओवर्स में विस्फोटक बल्लेबाजी की। दोनों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। रोहित-गिल ने 5 ओवर में 61 रन बनाए थे। टीम ने 62 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवाया। यहां रोहित 24 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने कप्तान टेम्बा बावुमा के हाथों कैच कराया। रोहित के आउट होने के बाद गिल-कोहली ने रन बनाने की कमान संभाली और पावरप्ले में स्कोर 90 पार पहुंचाया। भारतीय टीम ने पहले 10 ओवर में एक विकेट खोकर 91 रन बनाए।

भारत-साउथ अफ्रीका मैच की हाईलाइट्स

  • कोहली के वर्ल्ड कप में 1500 रन भी पूरे हो गए हैं। वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में चौथे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर 2278 रन के साथ टॉप पर हैं।
  • केशव महाराज ने वर्ल्ड कप में बिना बॉउंड्री के 10 ओवर डालें। उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया। वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा करने वाले छठे गेंदबाज बने।
  • रोहित शर्मा (16 छक्के) वर्ल्ड कप के पावरप्ले में ब्रैंडन मैकुलम (17) के बाद सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर बने।
  • रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की। वे इस साल अब तक 58 सिक्स जमा चुके हैं। एबी डीविलियर्स ने भी 2015 में 58 सिक्स लगाए थे।
  • रोहित शर्मा को इंटरनेशनल सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 12 बार कगिसो रबाडा ने आउट किया। उनके बाद टीम साउदी ने 11 बार आउट किया।

Cricket News क्रिकेट न्यूज World Cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 Virat Kohli scored 49th century in ODI Virat equaled Sachin's record India defeated South Africa विराट कोहली ने जमाई वनडे में 49वीं सेंचुरी विराट ने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया