स्पोर्ट्स डेस्क. धर्मशाला में शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दो मैचों में इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद लगातार चार मैचों में जीत के साथ कंगारुओं ने दमदार वापसी की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम से ट्रेविस हेड (109 रन) ने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में सेंचुरी जमाई, जबकि डेविड वॉर्नर ने 81 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 175 रन की पार्टनरशिप की। गेंदबाजी में एडम जम्पा ने 3 विकेट लिए। वे मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
धर्मशाला में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 388 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड 50 ओवर में 9 विकेट पर 383 रन ही बना सका।
हेड-वॉर्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। ट्रेविस हेड और डेविस वॉर्नर की जोड़ी ने पहले दो ओवर में 7-8 के रन रेट से 14 रन बनाए। इसके बाद कंगारू ओपनर्स ने आकामक रुख अपनाया। यह साझेदारी 20वें ओवर में टूटी, जब डेविस वॉर्नर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए। इस जोड़ी ने 117 गेंद पर 175 रन की पार्टनरशिप की। हेड ने 67 गेंद पर 109 रन बनाए, जबकि डेविड वॉर्नर ने 65 गेंद पर 81 रन बनाए।
कंगारुओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया वनडे का सबसे बड़ा स्कोर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने धर्मशाला की पिच पर एग्रेसिव आक्रामक बल्लेबाजी की। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम के 6 बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन आखिरी 10 ओवर में लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज स्कोर को 400 पार नहीं पहुंचा सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले, 2016 में टीम के खिलाफ 378 रन बनाए थे।
बड़े टारगेट के जवाब में औसत शुरुआत
389 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने औसत शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले में ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। कॉन्वे 28 और विल यंग 32 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को जोश हेजलवुड ने स्टार्क के हाथों कैच कराया। पारी की शुरुआत में कॉन्वे-यंग की जोड़ी ने हेजलवुड के पहले ओवर में 21 रन निकाले। इस जोड़ी ने पहले 7 ओवर में 8.5 के रनरेट से रन बनाए। यहां टीम का स्कोर 60/0 रन था, लेकिन अगले 3 ओवर्स में न्यूजीलैंड की टीम ने 13 रन बनाने में ओपनर्स के विकेट खो दिए। 10 ओवर के पहले पावरप्ले के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 73/2 रहा।
एडम जम्पा ने तोड़ी मिडिल ऑर्डर की कमर
72 रन के टीम स्कोर पर ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने रन बनाने का जिम्मा उठाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 86 गेंद पर 96 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को एडम जम्पा ने तोड़ा। उन्होंने 24वें ओवर में मिचेल को 54 और 32वें ओवर में टॉम लैथम को 21 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। इतना ही नहीं, डेथ ओवर्स में खतरनाक साबित होते दिख रहे मिचेल सैंटनर (17 रन) को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। जम्पा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 74 रन देकर 3 विकेट लिए। जम्पा के 16 विकेट हो गए हैं। वे मौजूदा सीजन के टॉप विकेट टेकर बॉलर बन गए हैं।
रचिन रवींद्र की शानदार सतकीय पारी, लेकिन फिनिश नहीं कर सके
रचिन रवींद्र ने शतकीय पारी खेली। वे नंबर-3 पर खेलने उतरे और 40वें ओवर तक बल्लेबाजी की। रचिन ने 89 गेंद पर 116 रन की पारी खेली, लेकिन मैच फिनिश नहीं कर सके। रवींद्र का विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। यहां से कीवी टीम ने लगातार विकेट गंवाए।
आखिरी ओवर का रोमांच
50वें ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी और मिचेल स्टार्क की दूसरी ही गेंद पर 5 रन (वाइड+बाउंड्री) आ गए। इस ओवर में जिमी निशाम ने कुछ अच्छे शॉट जमाए, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ने दो बाउंड्री रोकी और 4 रन बचाए। इतना ही नहीं, इस ओवर की 5वीं गेंद पर अर्धशतक बना चुके नीशाम को रनआउट भी किया। यानी अंतिम ओवर में 13 रन ही बन सके।