नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप में दूसरा मैच जीता, बांग्लादेश को 87 रन से हराया, मेकरन ने झटके 4 विकेट; कप्तान एडवर्ड्स की हाफ सेंचुरी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप में दूसरा मैच जीता, बांग्लादेश को 87 रन से हराया, मेकरन ने झटके 4 विकेट; कप्तान एडवर्ड्स की हाफ सेंचुरी

स्पोर्ट्स डेस्क. नीदरलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा मैच जीत लिया है। नीदरलैंड टीम शनिवार को कोलकाता में बांग्लादेश को 87 रन से हराया। नीदरलैंड ने इससे पहले साउथ अफ्रीका को भी हरा चुका है। डच टीम दूसरी जीत के साथ टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से ज्यादा मैच जीत चुका है। इंग्लैंड अब तक एक ही मैच जीत सका और पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर हैं।

 मेकरन प्लेयर ऑफ द मैच 

ईडन गार्डन स्टेडियम में टॉस जीतकर नीदरलैंड ने पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 50 ओवर में 229 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 68 रन बनाए, वहीं पॉल वान मेकरन ने 4 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के लिए मेकरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर पहुंचा इंग्लैंड

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराने के बाद इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के 2 जीत से 4 पॉइंट्स हो गए। टीम को 4 हार भी मिली, इसलिए टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। वहीं डच टीम की जीत से डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 10वें नंबर पर पहुंच गया, उनके पास 5 मैचों में एक ही जीत है। 6 में से 5 मैच हार चुकी बांग्लादेश टीम 2 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर है। उनका रन रेट इंग्लैंड से बेहतर है। 10 पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका पहले और 10 ही पॉइंट्स के साथ मेजबान भारत दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया रन रेट बेहतर नहीं होने के कारण दूसरे नंबर पर है।

वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की सबसे बड़ी जीत, 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से हराते हुए अपना 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत के मामले में डच टीम का पिछला रिकॉर्ड 64 रन का था। टीम ने 2003 के वर्ल्ड कप में नामीबिया को ब्लमफोन्टेन के मैदान पर हराया था।

मेकरन ने 4 और लीडे ने 2 विकेट लिए

नीदरलैंड से तेज गेंदबाज पॉल वान मेकरन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। बास डे लीडे को 2 सफलताएं मिलीं, वहीं आर्यन दत्त, लॉगन वान बीक और कॉलिन एकरमैन को 1-1 विकेट मिला।

Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट समाचार World Cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 ICC आईसीसी Netherlands beats Bangladesh नीदरलैंड ने बांग्लादेश को हराया