साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, डी कॉक, क्लासन और मिलर की विस्फोटक पारियां; महमूदुल्ला की सेंचुरी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया, डी कॉक, क्लासन और मिलर की विस्फोटक पारियां; महमूदुल्ला की सेंचुरी

स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में मंगलवार, 24 अक्टूबर को बांग्लादेश को 149 रन से हरा दिया। मैच में क्विंटन डी कॉक (174 रन), हेनरिक क्लासन (90 रन) और डेविड मिलर (15 गेंद पर 34 रन) ने विस्फोटक पारियां से साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 383 रन का टारगेट दिया, लेकिन बांग्लादेश की पूरी टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर सिमट गई।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 233 रन ही बना सका। बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह (111) ने सेंचुरी जमाई लेकिन अपनी टीम को नहीं जिता सके।

साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची

बांग्लादेश पर जीत से साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई। साउथ अफ्रीका ने 4 ही मैच जीतने वाली कीवी टीम को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। दोनों टीमों के 8-8 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका आगे है।

डी कॉक की सेंचुरी, मार्करम और क्लासन ने फिफ्टी

अफ्रीकी टीम की ओर से ओपनर क्विंटन डी कॉक के अलावा कप्तान ऐडन मार्करम ने 60 और हेनरिक क्लासन ने 90 रन की पारियां खेलीं। जबकि डेविड मिलर ने 15 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए। गेंदबाजों में गेराल्ड कूट्जी ने तीन विकेट लिए, जबकि मार्को येन्सन, कगिसो रबाडा और लिजाड विलयम्स ने दो-दो विकेट लिए। केशव महाराज के खाते में एक विकेट आया।

महमूदुल्लाह ने हार के अंतर को कम किया

शुरुआती 10 ओवर में 3 विकेट गंवाने के बाद महमूदुल्लाह रियाद ने बांग्लादेश की पारी आगे बढ़ाई। टीम ने अगले 20 ओवर में 90 ही रन बनाए, लेकिन जल्दी विकेट नहीं गंवाए। हालांकि लिट्टन दास 22, मेहदी हसन मिराज 11 और नसुम अहमद 19 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान महमूदुल्लाह ने सेंचुरी लगाकर हार के अंतर को तो कम किया, लेकिन पराजय नहीं टाल पाए।

बांग्लादेश की बेहद शराब शुरुआत

बांग्लादेशी ओपनर्स ने संभलकर बल्लेबाजी की। तंजिद हसन और लिट्टन दास ने धीमी शुरुआत की। दोनों बड़े स्कोर के जवाब में नापे-तुले शॉट खेल रहे थे। शुरुआती 6 ओवर में बगैर नुकसान के 30 रन बनाने के बाद टीम ने अगले 4 ओवर में 5 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। 7वां ओवर लेकर आए मार्को यानसन ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट झटके। उन्होंने तंजिद हसन को 12 और नजमुल हसन शांतो को 0 रन पर पवेलियन भेजा। अगले ही ओवर में लिजाड विलियम्स ने कप्तान शाकिब अल हसन को एक रन पर चलता किया। हालांकि, टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 35 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में 8वीं बार 350 से ज्यादा स्कोर बनाया

साउथ अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 8वीं बार 350+ का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 174, कप्तान ऐडन मार्करम ने 60 और हेनरिक क्लासन ने 90 रन की पारी खेली। मजबूत शुरुआत के बाद ओपनर क्विंटन डी कॉक ने क्लासन के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम का स्कोर 382 रन तक पहुंचाया। टीम ने 31वें ओवर में कप्तान ऐडन मार्करम (60) का विकेट गंवाया। उसके बाद डी कॉक ने हेनरिक क्लासन के साथ 142 रन की साझेदारी की। टीम ने आखिरी 31वें से 50 ओवर के बीच 217 रन बनाए और 3 विकेट भी गंवाए।

Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट समाचार World Cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 ICC आईसीसी South Africa beats Bangladesh साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया