भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 302 रन से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, शमी ने 5 विकेट झटके

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 302 रन से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, शमी ने 5 विकेट झटके

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को 302 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। श्रीलंका को भारत ने 358 रन का टारगेट दिया था, लेकिन श्रीलंका की टीम मात्र 55 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से तेज गेंदबाजों की तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और सिराज ने श्रीलंका को सस्ते में समेट दिया। शमी ने 5, सिराज ने 3, जडेजा और बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।

टीम इंडिया ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में 55 रन ऑलआउट हो गई।

भारत की सबसे बड़ी जीत, 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

भारत ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले टीम ने 2007 में बरमुडा को 257 रन से हराया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडिय में आज भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए, जिसमें ओपनर शुभमन गिल (92 ), विराट कोहली (88 ) और श्रेयस अय्यर (82 ) ने हाफ सेंचुरी जमाईं। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 19.4 ओवर में 55 रन पर समेट दिया। जिसमें शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 3 और रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट झटके।

सेमीफाइनल में जगह पक्की

भारत ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 7वां मैच जीता है और सेमीफाइनल में सबसे पहले जगह पक्की की है। भारत के 7 मैचों में 14 अंक हो गए और टीम टूर्नामेंट में अजेय है।

शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट टेकर भारतीय गेंदबाज बने

श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। इसी के साथ शमी ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 44 विकेट लेने वाले जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब शमी के 45 विकेट हो गए हैं और वे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 45 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच गए हैं।

गिल, विराट और अय्यर की फिफ्टी

भारत के लिए शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92 रन बनाए। जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शमिल हैं। इसी तरह विराट कोहली ने 88 रन 94 गेंदों पर ठोके। कोहली ने 11 बाउंड्री लगाईं। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रन बनाए। जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। रवींद्र जडेजा ने 35 रन बनाए।

श्रीलंका के तीन बल्लेबाज दहाई में पहुंचे

श्रीलंका के लिए एंगेलो मैथ्यू और महेश थिकशाना ने 12-12 और कुसुन रांजीथा ने 14 रन बनाए। ये तीनों बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। दिलशान मदुशांका ने 5 रन का योगदान दिया। साथ ही श्रीलंका के पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। दो खिलाड़ियों ने 1- 1 रन बनाया। पूरी टीम 19.4 ओवर में 55 रन पर सिमट गई।

शमी का शानदार प्रदर्शन 5 ओवर में 5 विकेट

मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद शमी का ने 5 ओवर में एक मेडिन 18 रन और 5 विकेट लिए। शमी का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए। सिराज ने भी सात ओवर में दो मेडिन गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर तीन खिलाड़ियों का आउट किया। जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट लिया। रवींद्र जडेजा ने 4 गेंदों में 4 रन देकर एक विकेट झटका। कुलदीप यादव का ओवर भी काफी कसा रहा। उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए।



Cricket News क्रिकेट समाचार World Cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 ICC आईसीसी India's seventh consecutive win India beats Sri Lanka भारत की लगातार सातवीं जीत भारत ने श्रीलंका को हराया