करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूटा, वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के हारने की 5 बड़ी वजह

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूटा, वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के हारने की 5 बड़ी वजह

स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया। टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया के हीरो ट्रेविस हेड रहे। भारत की बल्लेबाजी औसत रही और इसके बाद गेंदबाजी में भी दम नहीं दिखा। भारत की शर्मनाक हार की 5 बड़ी वजह क्या रहीं...

खराब बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया। रोहित शर्मा अच्छे रंग में दिख रहे थे। तेज शुरुआत दिलाने के बाद वे 47 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रेविस हेड ने शानदार कैच लिया। कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन बनाए। शुभमन 4, श्रेयस 4, जडेजा ने 9 और सूर्यकुमार यादव 18 रन बनाकर आउट हो गए।

खराब गेंदबाजी और फील्डिंग

छोटा स्कोर डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया से कसी हुई गेंदबाजी की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए। शुरुआत में 3 विकेट लेने के बाद गेंदबाजी बेअसर दिखी। टीम इंडिया की ने मिसफील्ड की। कई मौकों पर रन आउट छोड़े।

गेंदबाजों ने लुटाए एक्सट्रा रन

भारत के गेंदबाजों ने 18 एक्सट्रा रन दिए। इसमें 7 बाय और 11 वाइड शामिल थीं। बॉलर अपनी लाइन-लेंथ से भटके नजर आए। खराब लाइन पर गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से रन बनाते रहे। विकेटकीपर केएल राहुल ने कई मिसफील्ड की।

11 से 50 ओवरों के बीच सिर्फ 4 चौके लगाए

टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी थी, लेकिन उनके आउट होते ही रन गति बेहद धीमी हो गई। 11 से 50 ओवरों के बीच सिर्फ 4 चौके लगे। छक्का एक भी नहीं लगा। भारत की ओर से सिर्फ 3 छक्के लगे जो रोहित शर्मा ने पावरप्ले में लगाए थे। उनके अलावा किसी बल्लेबाज ने छक्का नहीं मारा।

ट्रेविस हेड ने छीना मैच

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने भारत को कभी मैच में वापसी करने ही नहीं दी। वे एक दीवार की तरह डटे रहे। 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद थोड़ी आस जगी थी, लेकिन ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया को कोई मौका ही नहीं दिया।

वर्ल्ड कप फाइनल में हारा भारत वर्ल्ड कप फाइनल वर्ल्ड कप India-Australia World Cup Final Reason for India defeat India lost in the World Cup Final World Cup Final World Cup भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल भारत की हार की वजह