वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने लगाई जीत की हैट्रिक, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने लगाई जीत की हैट्रिक, नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने जीत की हैट्रिक लगा दी। अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया। नीदरलैंड्स ने 180 रन का टारगेट दिया था, जिसे अफगानिस्तान ने आसानी से 31.3 ओवर में चेज कर लिया। मोहम्मद नबी मैन ऑफ द मैच रहे।

रहमत और हशमतुल्लाह की फिफ्टी

नीदरलैंड्स के खिलाफ चेज करने उतरी अफगानिस्तान को शुरुआत में 27 रन पर पहला झटका लगा। रहमत ने 52 और हशमतुल्लाह ने 56 रन की पारी खेली। अजमतुल्लाह ने 31 रन की पारी खेली।

नीदलैंड्स के सायब्रांड एंगलब्रेक्ट लगाई फिफ्टी

नीदरलैंड्स की टीम इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। सायब्रांड एंगलब्रेक्ट ने ​​​​​​58 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट चटकाए।

सेमीफाइनल की रेस में बरकरार अफगान

नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है। उसके 8 पॉइंट हैं। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 और पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी थी।

World Cup वर्ल्ड कप Afghanistan wins Afghanistan beats Netherlands Afghanistan wins by 7 wickets अफगानिस्तान की जीत अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को हराया अफगानिस्तान 7 विकेट से जीता