विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की 3 विकेट से हार, ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल में, 19 को भारत से होगी भिड़ंत

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की 3 विकेट से हार, ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल में, 19 को भारत से होगी भिड़ंत

स्पोर्ट्स डेस्क. विश्व कप 2023 में दूसरे सेमीफाइनल में हार के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम एक बार फिर चोकर्स साबित हुई है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीकी को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। अब ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भारत से भिड़ेंगी। यह खिताबी मैच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं यह पांचवा मौका है जब दक्षिण अफ्रीका टीम को वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

212 रन पर ऑलआउट हुई प्रोटियाज टीम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में कप्तान बावुमा आउट हो गए। स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के साथ रासी वान डेर डूसें और एडेन मारक्रम भी बल्लेबाजी से कुछ खास नहीं कर पाए। टीम 49.4 ओवर में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 3-3 विकेट लिए।

वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने की तूफानी शुरुआत

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने तूफानी शुरुआत दिलाई। ट्रेविस हेड ने सिर्फ 48 गेंदों में 62 रनों की धुआंधार पारी खेली। हेड ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। वॉर्नर ने भी 18 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों लगाकर 29 रन बनाए। इन दोनों ने सिर्फ 38 गेंदों में 60 रनों की ओपनिंग से लक्ष्य आसान कर दिया। हालांकि, बीच में कंगारू टीम की पारी लड़खड़ाई और ऐसा लगा कि अफ्रीकी टीम पासा पलट देगी। तबरेज शम्सी ने लाबुशेन और ग्लेन मक्सवेल को आउट कर अफ्रीका की लगभग मैच में वापसी करवा दी थी, शम्सी ने पहले 21वें ओवर में मार्नस लाबुशेन (18) को चलता किया। फिर 24वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को 1 रन पर बोल्ड कर दिया। लेकिन आखिर में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने टीम को जीत दिलाई। स्टार्क 38 गेंदों में 16 और कमिंस 29 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत हासिल कर ली। वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम एक बार फिर विश्व कप नॉकआउट स्टेज को पार करने में नाकाम रही।

प्रोटियाज टीम की गेंदबाज़ी

साउथ अफ्रीका के लिए स्पिनर तबरेज शम्सी और पेसर गेराल्ड कोएट्जी ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा केशव महाराज, एडन मार्कर और रबाडा ने 1-1 विकेट झटका। दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन फील्डिंग में कई गलतियां हुई। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी फैंस का दिल तब पूरी तरह टूट गया जब विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने पैट कमिंस का कैच छोड़ा। जिसके बाद गेंदबाज एडेन मारक्रम भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल में विश्व कप सेकेंड सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका Australia in the final for the 8th time World Cup Second Semi-Final Australia vs South Africa विश्व कप 2023 World Cup 2023 स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News