AHMEDABAD. आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। अब ट्राफी जीतने के लिए महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को भव्य बनाने की तैयारी जोरों पर है। मैच देखने के लिए स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भी पहुंचने की संभावना है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 2011 में विश्व कप जीती थी। इस मैच का क्रेज इतना बढ़ गया है कि अहमदाबाद में एक रात ठहरने के लिए होटल के कमरों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में होटल के कमरों के रेट एक लाख रुपए तक पहुंच गए हैं। इस खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया है।
पहले अहमदाबाद के होटल्स के बढ़े दाम
विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस वजह से होटल के कमरों का रेट भी बढ़ गया है। एक रात अहमदाबाद ठहरने के लिए फैंस को करीब एक लाख रुपए तक पैसे खर्च कर कमरा बुक करना पड़ा सकता है। अहमदाबाद में आम दिन 5 हजार से 8 हजार तक के रूम वो भी लग्जरी मिलते थे, लेकिन विश्व कप 2023 फाइनल का क्रेज देखते हुए होटल्स के दाम को बढ़ा दिया गया है। हालात ऐसे हैं कि एक दिन का किराया करीब एक लाख तक पहुंच गया है।
स्टेडियम में मौजूद रहेंगे करीब सवा लाख दर्शक
भारतीय टीम को स्टेडियम में करीब सवा लाख दर्शकों का साथ मिलेगा। पीएम मोदी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अहमदाबाद के स्टेडियम में नजर आए थे। पहली बार यहां विश्व कप के फाइनल का आयोजन होना है।
फाइनल से पहले एयर शो
फाइनल से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण की टीम का हवाई शो आयोजित किया जाएगा। सेना (गुजरात) के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से बताया गया कि फाइनल से ठीक पहले सूर्यकिरण की एरोबैटिक टीम 10 मिनट तक स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को अपने करतबों से मंत्रमुग्ध करेगी। हवाई शो का डे्रस रिहर्सल शुक्रवार और शनिवार को होगा। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम में नौ एयरक्राफ्ट शामिल हैं, जो देश भर में कई हवाई शो कर चुके हैं।
समापन समारोह में दिग्गज कलाकार करेंगे फरफॉर्म
मैच से पहले समापन समारोह का आयोजन भी किया जा सकता है। अहमदाबाद में ही भारत-पाकिस्तान मैच हुआ था। तब अरिजित सिंह, शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान जैसे दिग्गज कलाकारों ने परफॉर्म किया था। सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई एक बार फिर से अहमदाबाद में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करना चाहता है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
चौथी बार फाइनल खेलेगा भारत
भारतीय टीम 12 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। पिछली बार 2011 में टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी टीम चैंपियन बनी थी। भारत चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार खिताब जीता था। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। तब सौरव गांगुली कप्तान थे। इसके आठ साल बाद 2011 में जब भारत फाइनल में पहुंचा तो उसने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया।