स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए भारत को 200 रन का टारगेट दिया है। भारत के 3 बल्लेबाज रोहित, ईशान और अय्यर बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला। दोनों ने फिफ्टी लगाई और 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 199 रन बनाए। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। जसप्रीत बुमराह ने तीसरे ओवर में मिचेल मार्श को पैवेलियन लौटा दिया। वॉर्नर और स्मिथ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। वॉर्नर 41 और स्मिथ 46 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन ने 27 और मैक्सवेल ने 15 रन बनाए।
रविंद्र जडेजा के नाम 3 विकेट
कंगारुओं के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जडेजा ने 2 मेडन ओवर किए। उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की। सिर्फ 2.80 की इकॉनमी से रन दिए। कुलदीप यादव और बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किए। सिराज, अश्विन और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला।
तेज गेंदबाजों ने कसा शिकंजा
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया। शुरुआती 7 ओवरों में इस जोड़ी ने सिर्फ 20 रन दिए।