/sootr/media/post_banners/fb45d98e700ffc6dfe137cc26d4dcedb5053910cc00aa99a4ea2d073719a69af.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु में गुरुवार को श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया।बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ओपनर पथुम निसांका (77) और सदीरा समरविक्रमा (65) ने सेंचुरी पार्टनरशिप की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 122 गेंदों पर नाबाद 137 रन बनाए।
जीत से श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर, जबकि इंग्लैंड नीचे खिसका
श्रीलंका से मिली हार के बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल के 9वें स्थान पायदान पर है, जबकि श्रीलंका 5वें नंबर पर आ गई है। हालांकि इस हार के बाद भी इंग्लैंड वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है। उसके पास टॉप-4 में पहुंचने के कुछ मौके हैं। इंग्लिश टीम के खाते में 5 मुकाबलों के बाद एक जीत और 4 हार के बाद 2 अंक हैं। इंग्लैंड के 4 मैच बचे हैं। ऐसे में अगले सभी मुकाबले जीतने पर भी 10 अंक तक ही पहुंच सकती है।
अब टॉप-4 में कैसे पहुंचेगा इंग्लैंड ?
ऐसे में इंग्लिश टीम को टॉप-4 में प्रवेश करने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा। आज का मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड सेमीफाइनल में चौथे स्थान के लिए दावेदारी कर सकती है। उसका कॉम्प्टिशन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान से होना है। आगे बढ़ने के लिए इंग्लैंड को अपने शेष मुकाबले अच्छे नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 4 में से 2 मुकाबले हार जाए, जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका भी एक-एक मैच हार जाते हैं, तो इंग्लिश टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बन सकते हैं। इसके उलट, इंग्लैंड अब एक भी मुकाबला हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
खबर अपडेट हो रही है...