स्पोर्ट्स डेस्क. डेरेल मिचेल (130) की सेंचुरी और रचिन रवींद्र (75) की हाफ सेंचुरी की मदद से न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारत को 274 रन का टारगेट दिया। इससे पहले धर्मशाला ग्राउंड में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। शमी ने 54 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं कुलदीप ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
मिचेल की धुंआधार सेंचुरी
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत को डेरेल मिचेल ने सुधारा ही नहीं वरन खुद के नाम एक और सेंचरी जमाई। मिचेल ने 127 गेंदों में 130 रन बनाए। जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। इनका बखूबी साथ रचिन रवींद्र ने दिया। रचिन ने 87 गेंदों में 75 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और एक छक्का शामिल है।
कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही
इससे पहले न्यूजीलैंड की ओपनर डेवोन कॉन्वे बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज का शिकार हुए। कॉन्वे को श्रेयस अय्यर ने लपका। इसके बाद अभी स्कोर में 10 रन और जुड़े थे यानी स्कोर 19 रन हुआ था कि विल यंग मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। यंग ने 17 रन बनाए। इसके आखिरी के सात बल्लेबाजों में से सिर्फ ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया।
रचिन और डेरेल की शतकीय साझेदारी
पावरप्ले में ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की। टीम ने बीच के 20 ओवर में बगैर नुकसान के 113 रन बनाए। रचिन और डेरेल के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 152 गेंदों में 159 रन बनाए।
शमी ने 5 विकेट झटके
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआत में भारत के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने पहले कॉन्वे के आउट किया और फिर शमी ने विल यंग को बोल्ड कर उम्मीदें बढ़ाईं। इसके बाद रचिन रवींद्र और मिचेल के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी बेअसर सी रही। भारत के लिए शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए। इनके अलावा कुलदीप यादव ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खाते में एक-एक विकेट आया। मैच की अंतिम गेंद पर केएल राहुल ने लॉकी फर्ग्यूसन को रन आउट किया।
जडेजा-राहुल से कैच छूटे
11वें ओवर में रवींद्र जडेजा से रचिन रवींद्र का कैच छूटा, जबकि 29वें ओवर में वे सिराज की गेंद पर DRS से बचे। फिर 30वें ओवर में केएल राहुल ने मिचेल का कैच टपक गया।