स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। पाकिस्तान ने भारत को 192 रन का टारगेट दिया है। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गई। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में ये 8वां मुकाबला है। इससे पहले सातों मैच भारत ने जीते हैं।
इस तरह गिरे पाकिस्तान के विकेट
- 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने क्रॉस सीम गेंद पर शफीक को LBW किया।
- 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को चलता किया, राहुल ने बेहतरीन डाइविंग कैच लिया।
- 30वें ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने बेहद शानदार गेंद पर बाबर आजम को बोल्ड कर दिया।
- 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप ने शकील के खिलाफ LBW की अपील की। अंपायर ने नॉट आउट दिया। कैप्टन रोहित शर्मा ने DRS लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा।
- 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने इफ्तिखार को बोल्ड कर दिया।
- 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया।
- 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने शादाब खान की गिल्लियां बिखेर दीं।
- 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने नवाज को बुमराह के हाथों कैच आउट कराया।
- 41वें ओवर की पहली गेंद पर जडेजा ने हसन अली को शुभमन के हाथों कैच आउट कराया।
- 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने हैरिस राउफ को LBW किया।
हर 10 ओवर में पाकिस्तान की पारी
- 10 ओवर में 49 रन पर 1 विकेट
- 20 ओवर में 103 रन पर 2 विकेट
- 30 ओवर में 156 रन पर 3 विकेट
- 40 ओवर में 187 रन पर 8 विकेट
- 42.5 ओवर में 191 रन पर 10 विकेट
रिजवान और बाबर को DRS ने बचाया
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा ने रिजवान के खिलाफ LBW की अपील की। अंपायर ने आउट दे दिया। रिजवान ने बाबर से बात की और DRS लिया। गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी। अंपायर को फैसला बदलना पड़ा।
25वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने बाबर आजम के खिलाफ LBW की अपील की। अंपायर ने नॉट आउट दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया। अंपायर्स कॉल की वजह से बाबर आउट होने से बच गए।
पाकिस्तान की पारी में नहीं लगा एक भी छक्का
भारत के गेंदबाजों की सधी और कसी हुई गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज एक छक्का लगाने को तरस गए। पाकिस्तान की पारी में एक भी सिक्स नहीं लगा। पाकिस्तानी टीम ने 26 चौके लगाए।
भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और बॉलर्स ने उन्हें निराश नहीं किया। पाकिस्तान को 191 रन पर समेट दिया। सिराज, बुमराह, कुलदीप, हार्दिक और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। शार्दुल ने सिर्फ 2 ओवर फेंके और 12 रन दिए, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
जडेजा ने लगाया विकेट का शतक
रविंद्र जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर वनडे में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले 6वें खिलाड़ी हैं। भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। उनके 126 विकेट हैं।
बाबर की फिफ्टी, रिजवान के साथ 82 रन की पार्टनरशिप
पाकिस्तान को पहला झटका 41 रन पर लगा था। 13वें ओवर में इमाम उल हक हार्दिक बने। इसके बाद बाबर और रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप करके पाकिस्तान को संभाला। बाबर भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाकर बोल्ड हुए और रिजवान फिफ्टी से 1 रन दूर रह गए। रिजवान को बुमराह ने 49 रन पर बोल्ड कर दिया। 36 रन के अंदर पाकिस्तान के 8 बैट्समैन पैवेलियन लौट गए।