कल आमने-सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानिए जब पिछले वर्ल्ड कप में भिड़े थे तब क्या हुआ था ?

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कल आमने-सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानिए जब पिछले वर्ल्ड कप में भिड़े थे तब क्या हुआ था ?

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय फैंस को जिसका इंतजार था वो घड़ी बस आने ही वाली है। एक दिन बाद यानी 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मैच खेलेगा और सामने होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम। इंडियन क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि टीम इंडिया ओपनिंग मैच धमाकेदार तरीके से जीते और कंगारुओं को चारों खाने चित कर दे। इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले आपको बता रहे हैं कि पिछले वर्ल्ड कप में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थे तब क्या हुआ था ?

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन से जीता था मैच

2019 के वर्ल्ड कप में लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारत ने 36 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 353 रन का टारगेट दिया था और कंगारुओं को 316 रन पर समेट दिया था।

रोहित शर्मा ने फिफ्टी, शिखर धवन ने जड़ा था शतक

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 70 गेंदों पर 57 रन बनाए थे। शिखर धवन ने 109 गेंदों पर 117 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने 77 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 48 रन बनाए थे। धोनी ने 27 और केएल राहुल ने 11 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टोइनिस ने 2 और कमिंस, स्टार्क, कुल्टर नाइल ने 1-1 विकेट लिया था।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से 3 फिफ्टी, बुमराह-भुवी ने झटके थे 3-3 विकेट

353 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। वॉर्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े थे। फिंच 36 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद वॉर्नर ने फिफ्टी लगाई। वॉर्नर 56 रन बनाकर चहल का शिकार बने। स्टीव स्मिथ ने 70 गेंदों पर 69 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा ने 42 और मैक्सवेल ने 28 रन बनाए थे। एलेक्स कैरी ने 35 गेंदों में 55 रन की पारी खेली थी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट चटकाए थे। युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट अपने नाम किए थे।

इस बार कितनी बदल गई भारतीय टीम

2019 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी।

2023 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।

वे खिलाड़ी जो 2019 में थे पर अब नहीं हैं

एमएस धोनी, शिखर धवन, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, विजय शंकर और दिनेश कार्तिक।

वे खिलाड़ी जो 2019 में भी थे और अब भी हैं

रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी।

वे खिलाड़ी जो 2019 में नहीं थे पर अब हैं

शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।

इस बार कितनी बदल गई ऑस्ट्रेलिया टीम

2019 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम

आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, शॉन मार्श, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरनड्रॉफ और नाथन लियोन।

2023 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हैड, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा।

वे खिलाड़ी जो 2019 में थे पर अब नहीं हैं

आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, नाथन कुल्टर नाइल, शॉन मार्श, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरनड्रॉफ और नाथन लियोन।

वे खिलाड़ी जो 2019 में भी थे और अब भी हैं

डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा।

वे खिलाड़ी जो 2019 में नहीं थे पर अब हैं

कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हैड, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट और जोश हेजलवुड।

India and Australia भारत और ऑस्ट्रेलिया विराट कोहली रोहित शर्मा virat kohli rohit sharma World Cup वर्ल्ड कप Pat Cummins पैट कमिंस