स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 230 रन का टारगेट दिया है। यह भारत का वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम ने1999 में बर्मिंघम के मैदान पर 8 विकेट पर 232 रन बनाए थे। लखनऊ में आज टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। यानी इंग्लैंड को 230 रन का टारगेट मिला है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय टीम से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली। उनसे पहले, शुभमन गिल 9, विराट कोहली 0 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लिश टीम से डेविड विली ने तीन विकेट लिए। आदिल रशीद और मार्क वुड ने 2-2 विकेट लिए।
रोहित शर्मा के 18 हजार रन पूरे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ने 457वीं पारी में यह अचीवमेंट हासिल की है। वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्राविड़ और सौरव गांगुली के नाम हैं।
रोहित-राहुल ने संभाली भारतीय पारी
पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने संभलकर बल्लेबाजी की। टीम ने बीच के 20 ओवर में 96 रन बनाए और श्रेयस अय्यर का विकेट भी गंवाया।
वोक्स के जाल में फंसे अय्यर
12वें ओवर की 5वीं बॉल पर श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रिस वोक्स ने शार्ट पिच गेंद डाली, जिसमें अय्यर के बल्ले का टॉप एज लगा और मार्क वुड ने कैच पकड़ा। इस गेंइ से पहले गेंदबाज ने कप्तान से कह कर मार्क वुड को मिडऑन पर खड़ा किया था। यानी कि वोक्स ने पहले ही शार्ट पिच गेंद डालने का मन बना लिया था। यह देखने के बाद भी अय्यर इस गेंद पर पुल शॉट खेला।
DRS से बचे रोहित शर्मा, थर्ड अंपायर ने फैसला पलटा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 16वें ओवर में आउट होते-होते बचे। उन्हें फील्ड अंपायर ने मार्क वुड की गेंद पर LBW दे दिया। ऐसे में रोहित ने DRS की मांग की। बाद में वीडियो देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला पलड़ा। रोहित की फिफ्टी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 24वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने केएल राहुल के साथ 111 गेंद पर 91 रन की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप ने भारत की बिखरी पारी को संभाला।
पावरप्ले में भारत की खराब शुरुआत, गिल-कोहली हुए आउट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले 10 ओवर में 35 रन बनाने में शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए। गिल 9 और कोहली जीरो पर आउट हुए। 27 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा।