स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया। मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाए। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाए। शमी मैन ऑफ द मैच रहे।
चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री
भारतीय टीम चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी।
भारत ने दिया था 398 रन का टारगेट
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 398 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई।
वनडे में विराट कोहली की 50वीं सेंचुरी
विराट कोहली ने वनडे करियर की 50वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में मौजूद थे। उनके सामने विराट ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके खुशी जताई।
शमी के 7 विकेट, श्रेयस अय्यर का शतक
मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए। मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए।
ओपनर्स की विस्फोटक शुरुआत
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने विस्फोटक ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने 50 गेंदों में 71 रन जोड़े। मजबूत शुरुआत के बाद भारत 397 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 128 गेंदों में 163 रन की पार्टनरशिप की।
विलियमसन और मिचेल की दमदार साझेदारी
कीवी टीम ने 32 ओवर में 219 रन बना लिए थे। विलियमसन और मिचेल तीसरे विकेट के लिए 181 रन जोड़ चुके थे। वे टारगेट की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे, लेकिन शमी ने 33वें ओवर में विलियमसन को आउट करके पार्टनरशिप को तोड़ दिया। इसके बाद भारत ने मैच में वापसी कर ली।