भारत की वर्ल्ड कप में लगातार छठवीं जीत, इंग्लैंड को 100 रन से हराया, रोहित शर्मा की फिफ्टी, इंग्लिश टीम की पांचवीं हार

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 भारत की वर्ल्ड कप में लगातार छठवीं जीत, इंग्लैंड को 100 रन से हराया, रोहित शर्मा की फिफ्टी, इंग्लिश टीम की पांचवीं हार

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। यह भारत की वर्ल्ड कप में लगातार छठवीं जीत है, वहीं इंग्लैंड को चौथी पराजय हाथ लगी है। लखनऊ में आज टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में  129 रन पर सिमट गई। मैच में मोम्मद शमी ने चार विकेट झटके हैं।

कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा 87 रन 

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय टीम से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली। उनसे पहले, शुभमन गिल 9, विराट कोहली 0 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लिश टीम से डेविड विली ने तीन विकेट लिए। आदिल रशीद और मार्क वुड ने 2-2 विकेट लिए।

रोहित शर्मा के 18 हजार रन पूरे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ने 457वीं पारी में यह अचीवमेंट हासिल की है। वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के नाम हैं।

भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाए अंग्रेज बल्लेबाज

इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए। मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

इंग्लैंड के लिविंग्सटॉन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए

इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंग्सटॉन (27) को छोड़ कोई बल्लेबाज 16 से ज्यादा रन नहीं बना सका। डेविड मलान ने 16 रन बनाए। इसके अलावा जो रूट, बेन स्ट्रोक्स और मार्क वूड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा भारत

इंग्लैंड को 100 रन से हराकर भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। टीम सभी 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ नंबर-1 पर है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 10वें नंबर पर ही है। इंग्लैंड को 6 में से एक ही मुकाबले में जीत मिली है।

रोहित-राहुल ने संभाली भारतीय पारी

पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने संभलकर बल्लेबाजी की। टीम ने बीच के 20 ओवर में 96 रन बनाए और श्रेयस अय्यर का विकेट भी गंवाया।

वोक्स के जाल में फंसे अय्यर

12वें ओवर की 5वीं बॉल पर श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रिस वोक्स ने शार्ट पिच गेंद डाली, जिसमें अय्यर के बल्ले का टॉप एज लगा और मार्क वुड ने कैच पकड़ा। इस गेंइ से पहले गेंदबाज ने कप्तान से कह कर मार्क वुड को मिडऑन पर खड़ा किया था। यानी कि वोक्स ने पहले ही शार्ट पिच गेंद डालने का मन बना लिया था। यह देखने के बाद भी अय्यर इस गेंद पर पुल शॉट खेला।

DRS से बचे रोहित शर्मा, थर्ड अंपायर ने फैसला पलटा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 16वें ओवर में आउट होते-होते बचे। उन्हें फील्ड अंपायर ने मार्क वुड की गेंद पर LBW दे दिया। ऐसे में रोहित ने DRS की मांग की। बाद में वीडियो देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला पलड़ा। रोहित की फिफ्टी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 24वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने केएल राहुल के साथ 111 गेंद पर 91 रन की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप ने भारत की बिखरी पारी को संभाला।

पावरप्ले में खराब रही भारत की शुरुआत, गिल-कोहली हुए आउट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले 10 ओवर में 35 रन बनाने में शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए। गिल 9 और कोहली जीरो पर आउट हुए। 27 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा।


Cricket News क्रिकेट समाचार World Cup 2023 स्पोर्ट्स न्यूज़ रोहित शर्मा के 18 हजार रन पूरे भारत ने इंग्लैंड को हराया Sports News Rohit Sharma completes 18 thousand runs India beats England वर्ल्ड कप 2023