स्पोर्ट्स डेस्क. भारत वर्ल्ड कप में जीत के घोड़े पर सवार है। धर्मशाला में रविवार, 22 अक्टूबर का भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। भारत की वर्ल्ड कप में यह 20 साल बाद कीवी टीम के खिलाफ विजय है। साथ ही मौजूद वर्ल्ड कप में भारत की लगातार चौथी जीत। इस जीत के साथ भारत पॉइंट टेबल में भी टॉप पर पहुंच गया है।
मुकाबले में विराट कोहली (95) वनडे में 49वां शतक बनाने से चूक गए। यदि वे शतक पूरा कर लेते तो सचिन तेंदुलकर 49 शतकों की बराबरी कर लेते। मुकाबले में मोहम्मद शमी ने भी गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। शमी ने 5 विकेट झटके।
वर्ल्ड कप में 2003 के बाद जीता भारत
धर्मशाला में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारत ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर भारत ने कीवियों को 7 विकेट से हराया था। पिछले वर्ल्ड कप 2019 में भी भारत, कीवी टीम से सेमीफाइनल में हार गया था। इसके अलावा धर्मशाला में अधिकतम स्कोर 231 रन के रिकॉर्ड को भी आज भारत ने 274 रन बनाकर तोड़ दिया है।
वर्ल्ड कप में 2003 के बाद जीता भारत
धर्मशाला में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारत ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर भारत ने कीवियों को 7 विकेट से हराया था। पिछले वर्ल्ड कप 2019 में भी भारत, कीवी टीम से सेमीफाइनल में हार गया था। इसके अलावा धर्मशाला में अधिकतम स्कोर 231 रन के रिकॉर्ड को भी आज भारत ने 274 रन बनाकर तोड़ दिया है।
पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा भारत
इस जीत से भारतीय टीम पॉइंट टेबल के टॉप पर आ गई। अब टीम इंडिया के खाते में 5 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं। ऐसे में भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं। टीम को अब 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे।
मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच
धर्मशाला के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई। 274 का टारगेट भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 104 गेंदों में 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए। शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
कोहली ने बनाए 95 रन, 3 फिफ्टी पार्टनरशिप बनाईं
दिग्गज विराट कोहली ने एक बार फिर टीम इंडिया को रन चेज में जीत दिलाई। वह 95 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम को 14 गेंद में महज 5 रन चाहिए थे। टीम ने 2 गेंद पर ही 5 रन बना लिए और टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। कोहली ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाने के साथ 43 सिंगल और 4 डबल भी दौड़े। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 52, केएल राहुल के साथ 54 और रवींद्र जडेजा के साथ 78 रन की बेहद अहम साझेदारियां कीं। इन साझेदारियों के सहारे टीम इंडिया चेज में कहीं पीछे नहीं छूटी।
मिचेल की धुंआधार सेंचुरी नहीं आई काम
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत को डेरेल मिचेल ने सुधारा ही नहीं वरन खुद के नाम एक और सेंचरी जमाई। मिचेल ने 127 गेंदों में 130 रन बनाए। जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। इनका बखूबी साथ रचिन रवींद्र ने दिया। रचिन ने 87 गेंदों में 75 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और एक छक्का शामिल है।
कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही
इससे पहले न्यूजीलैंड की ओपनर डेवोन कॉन्वे बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज का शिकार हुए। कॉन्वे को श्रेयस अय्यर ने लपका। इसके बाद अभी स्कोर में 10 रन और जुड़े थे यानी स्कोर 19 रन हुआ था कि विल यंग मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। यंग ने 17 रन बनाए। इसके आखिरी के सात बल्लेबाजों में से सिर्फ ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया।
रचिन और डेरिल की शतकीय साझेदारी
पावरप्ले में ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की। टीम ने बीच के 20 ओवर में बगैर नुकसान के 113 रन बनाए। रचिन और डेरेल के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 152 गेंदों में 159 रन बनाए।
शमी ने 5 विकेट झटके
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआत में भारत के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने पहले कॉन्वे के आउट किया और फिर शमी ने विल यंग को बोल्ड कर उम्मीदें बढ़ाईं। इसके बाद रचिन रवींद्र और मिचेल के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी बेअसर सी रही। भारत के लिए शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए। इनके अलावा कुलदीप यादव ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खाते में एक-एक विकेट आया। मैच की अंतिम गेंद पर केएल राहुल ने लॉकी फर्ग्यूसन को रन आउट किया।
जडेजा-राहुल से कैच छूटे
11वें ओवर में रवींद्र जडेजा से रचिन रवींद्र का कैच छूटा, जबकि 29वें ओवर में वे सिराज की गेंद पर DRS से बचे। फिर 30वें ओवर में केएल राहुल ने मिचेल का कैच टपक गया।