स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से करीब-करीब बाहर हो गया है। यह सब आज (9 नवंबर) न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर बड़ी जीत के बाद हुआ है। कीवी टीम ने 9 मैचों से पांच जीत हासिल की हैं और पॉइंट्स टेबल में नंबर- 4 पर रहना लगभग तय हो गया है।
पाक को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बड़े हैडल्स पार करने हैं। पहला अंतिम लीग मै में इंग्लैंड के खिलाफ जीत और दूसरा- न्यूजीलैंड से बेहतर नेट रन रेट हासिल करना। श्रीलंका पर जीत के बाद न्यूजीलैंड के 10 पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं, 8 मैचों से पाकिस्तान के 8 पॉइंट्स हैं। आंकड़े अब भी पाकिस्तान को रेस में शामिल किए हुए हैं, पर वास्तविकता यही है कि बाबर आजम की टीम के पास अब कोई मौका नहीं है। खराब नेट रन रेट इसकी बड़ी वजह है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के नेट रन रेट का हिसाब
श्रीलंका से मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.743 हो गया है। पाकिस्तान का नेट रन रेट अभी +0.036 है। पाक को सेमीफाइनल में जाना है तो उसे लगभग नामुमकिन अंतर से इंग्लैंड को हराना होगा। इसके लिए दो ही विकल्प हैं-
पहला: पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करती है तो उसे 287 रन से जीत हासिल करनी होगी। तब उसके पास भी 10 पॉइंट्स होंगे और नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा। हालांकि, रिकॉर्ड बताता है कि पाकिस्तान की वनडे इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जीत 255 रन की रही है।
दूसरा: अगर इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करती है और बाद में पाक चेज कर रहा होगा तो उसे तय टारगेट 278 से 284 गेंद बाकी रहते चेज करना होगा। यानी टारगेट के अनुसार उसे 16 से 22 गेंद के अंदर मुकाबला जीत लेना होगा। आज तक दुनिया की कोई भी टीम इतनी कम गेंदों पर वनडे में टारगेट हासिल नहीं कर पाई है यानी दूसरा विकल्प भी नामुमकिन है।
पाक-इंग्लैंड मैच 11 नवंबर को ईडन गार्डन्स में
ऊपर दिए गए दोनों ही विकल्प में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना संभव नहीं हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड का यह मुकाबला 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है।
आज तक 287 रन के अंतर से नहीं हारा है इंग्लैंड
पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उनका बेस्ट चांस टारगेट डिफेंड करने में रहेगा। क्योंकि इंग्लैंड कितनी ही कमजोर क्यों न हो जाए पाकिस्तान को 16 से 22 गेंद के अंदर तो टारगेट चेज नहीं करने देगी।
आज तक कोई टीम 16 गेंदों में टारगेट चेज नहीं कर सकी
वनडे इतिहास में आज तक कोई टीम 16 गेंदों पर टारगेट चेज नहीं कर सकी है। श्रीलंका के नाम 26 गेंदों में टारगेट चेज करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टीम ने 2001 में जिम्बाब्वे को इस अंतर से हराया था। पाकिस्तान की भी गेंद बाकी रहते हुए सबसे बड़ी जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ ही है। पाक ने 2018 में 9.5 ओवर में टारगेट चेज किया था।
लगातार तीसरी बार पाक नहीं खेल सकेगा सेमीफाइनल
यह लगातार तीसरा वर्ल्ड कप है जब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम होगी। इससे पहले 2015 और 2019 में भी पाकिस्तान अंतिम चार में नहीं पहुंच पाया था। पाकिस्तान ने आखिरी बार 2011 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। तब मोहाली में खेले गए मुकाबले में उसे भारत से ही हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने वह वर्ल्ड कप जीता भी था।
अफगानिस्तान भी सेमी से बाहर
न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच से पहले पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल की होड़ में थी। अब पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान की उम्मीदें भी दम तोड़ चुकी हैं। इसकी वजह अफगानिस्तान का पाकिस्तान से भी खराब नेट रन रेट है। अफगानिस्तान को क्वालिफाई करने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 438 रन के अंतर से मैच जीतना होगा। अगर टीम स्कोर चेज करने उतरी तो मैच शुरू होने से पहले ही सेमीफाइनल की रेस से एलिमिनेट हो जाएगी।
लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल खेलेगा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड टीम लगातार पांचवीं बार वनडे वर्ल्ड का सेमीफाइनल खेलेगी। इससे पहले 2007 और 2011 में टीम को श्रीलंका ने ही सेमीफाइनल में हराया था, जबकि 2015 और 2019 में टीम फाइनल तक भी पहुंची थी। दोनों ही बार उन्हें मेजबान टीमों से हार का सामना करना पड़ गया। 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड ने खिताब जीता था।
मुंबई में भारत से होगा न्यूजीलैंड का सामना
11 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में लीग स्टेज का 44वां मैच होगा। इस मुकाबले के बाद ऑफिशियली कन्फर्म हो जाएगा कि भारत और न्यूजीलैंड ही सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। कन्फर्मेशन के बाद दोनों का नॉकआउट मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा। दोनों टीमें 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी भिड़ी थीं, तब न्यूजीलैंड 18 रन से जीता था।