कंगारुओं के नाम वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हराया, मैक्सवेल की सबसे तेज सेंचुरी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 कंगारुओं के नाम वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हराया, मैक्सवेल की सबसे तेज सेंचुरी

स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार, 25 अक्टूबर को नीदरलैंड को 309 रन से धो दिया। यह वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी टीम की रन के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। पिछला रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में पर्थ में अफगानिस्तान को इस 257 रन से हराया था। दिल्ली मुकाबले में आज ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाई। मैक्सवेल ने 44 गेंद में 106 रन बनाए। मैच में डेविड वार्नर ( 93 गेंद पर 104 रन) ने भी शतक जमाया।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 90 रन पर सिमट गई।

वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत

  • इस लिस्ट में दूसरे नंबर भी ऑस्ट्रेलिया का ही नाम शामिल है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2015 में पर्थ के मैदान पर अफगानिस्तान को 275 रनों के एक बड़े अंतर से हराया था, जो वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
  • इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत का नाम मौजूद है। भारत ने वर्ल्ड कप 2007 में बरमूडा के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 257 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी, जो अब वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
  • इस लिस्ट में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2015 में सिडनी के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 257 रनों की जीत दर्ज की थी।
  • इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम ही मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने नमीबिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2003 में 256 रनों की जीत हासिल की थी।

मिचेल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

ऑस्ट्रेलियाई टीम की रिकॉर्ड जीत के साथ-साथ उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी इस मैच में एक रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्विंग गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है। वसीम अकरम ने 36 मैचों में 55 विकेट लिए हैं। जबकि मिचेल वर्ल्ड कप में 23 मैचों में 56 विकेट लेकर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (29 मैच, 56 विकेट) के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए हैं। यानी अब मिचेल और लसिथ मलिंगा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। मिचेल को आज नीदरलैंड्स् के खिलाफ सिफ एक विकेट ही मिला है।


Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट समाचार World Cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 Australia beats Netherlands Australia's biggest win ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को हराया ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत