मैक्सवेल के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीता, ग्लेन की ऐतिहासिक नाबाद डबल सेंचुरी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मैक्सवेल के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीता, ग्लेन की ऐतिहासिक नाबाद डबल सेंचुरी

स्पोर्ट्स डेस्क. मैक्सवेल ...मैक्सवेल और मैक्सवेल...। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के मुंह से जीत छीन ली। यहां ऑस्ट्रेलिया ने अफगान टीम को तीन विकेट से हरा दिया। चोटिल मैक्सवेल ( 201- 128-21- 10) ने ऐतिहासिक डबल सेंचुरी जमाई और नाबाद रहे। क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में  मैक्सवेल के नाम चेस करते हुए पहली डबल सेंचुरी दर्ज हुई।

 अफगान टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 291 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 292 रन का टारगेट दिया। जिसे कंगारु टीम ने 46.5 ओवर में  7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मैक्सवेल 128 गेंदों पर 201 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल हैं।

मैक्सवेल लड़े और जीते

एक कहावत- 'हारा वही, जो लड़ा नहीं' यह आज मैक्सवेल के ऊपर पूरी तरह खरी उतरी। चोटिल होने के कारण, दो बार मैदान पर फीजियो की मदद, रन लेने में दिक्कत पर मैक्सवेल न रुके ना थके और लड़ते रहे। शुरुआत में एक-दो बार आउट होने से बचे, एक कैच भी उनका छूटा। पर आज ऐसा लगा कि दिन मैक्सवेल के नाम था। 91 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद शायद ही किसी को दो सौ से ज्यादा रन बनाने की उम्मीद रही हो। वे लड़ते रहे, अफगान पेस तिकड़ी मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजाई की गेंदों पर निगाह जमाते रहे और बाद में जब पैर जवाब दे गए तो खड़े खड़े ही टारगेट अचीव कर लिया। उनका साथ दे रहे कप्तान पैट कमिंस उन्हें दम देते रहे। कमिंस ने 68 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। कमिंस ने मैक्सवेल के तूफान को रुकने नहीं दिया। यानी उन्हें ज्यादा दौड़ना न पड़े इसलिए वे ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेने में भरपूर साथ देते रहे।

अफगानिस्तान के इब्राहिम की नाबाद सेंचुरी काम नहीं आई

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाए। ओपनर इब्राहिम जादरान ने 129 रन की नाबाद पारी खेली।

सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

अफगानिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर लिया, वहीं अफगानिस्तान के क्वालिफाई करने की उम्मीदें अब बेहद कम हो गईं। ऑस्ट्रेलिया के 8 मैचों में 6 जीत से 12 पॉइंट्स हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। जबकि अफगानिस्तान के 8 मैचों में 4 जीत से 8 पॉइंट्स हैं और टीम छठे नंबर पर ही बरकरार है।

ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका और भारत भी सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर चुके हैं। जबकि नंबर-4 की पोजिशन पर क्वालिफाई करने के लिए अब अफगानिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और नीदरलैंड में रेस है।


आईसीसी Cricket News क्रिकेट समाचार ICC ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच Australia-Afghanistan match World Cup 2023 स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News वर्ल्ड कप 2023