नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को दिया 246 रन का टारगेट, कप्तान एडबर्ड्स ने खेली 78 रन की पारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को दिया 246 रन का टारगेट, कप्तान एडबर्ड्स ने खेली 78 रन की पारी

स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का टारगेट दिया है। नीदरलैंड्स के कप्तान एडबर्ड्स ने 78 रन की पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। बारिश की वजह से 50 ओवर की जगह 43-43 ओवर का मैच खेला जा रहा है।

अच्छी नहीं रही नीदरलैंड्स की शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 82 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने 78 रन की पारी खेली। एडवर्ड ने कोई जोखिम नहीं उठाया और ग्राउंडेड शॉट्स खेलकर रन बटोरे। उनकी ये 14वीं वनडे फिफ्टी थी। अफ्रीका की ओर से एडगिडी, यानसेन और रबाडा ने 2-2 विकेट लिए।

जीती तो टेबल टॉपर बनेगी साउथ अफ्रीका

अगर नीदरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका जीत दर्ज कर लेती है तो वो टेबल टॉपर बन जाएगी। साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट भारत से बेहतर है। नीदरलैंड को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने हराया था। वहीं साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को मात दी थी।


Netherlands वर्ल्ड कप South Africa Captain Edwards Netherlands and South Africa match World Cup नीदरलैंड्स साउथ अफ्रीका कप्तान एडबर्ड्स नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका का मैच