स्पोर्ट्स डेस्क. पिछले वर्ल्ड कप की रनरअप न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल की है। टीम ने अफगानिस्तान को 149 रन से हराया। इस जीत से न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई, जबकि टीम इंडिया तीन जीत के साथ नंबर-2 पर है। भारत का चौथा मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश है।
अफगानिस्तान 139 रन पर ढेर
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर बुधवार को 289 रन का टारगेट चेज करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 35वें ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गई। यहां अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड की टीम ने एक समय 110 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स ने 144 रनों की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 288 रन पहु़ंचाया। अफगाानिस्तान के तेज तर्रार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 11 रन बना सके। उन्हें मैट हेनरी ने बोल्ड कर दिया। सबसे ज्यादा 36 रन रहमत शाह ने बनाए। मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट लिए।
शाह-ओमरजई ने अफगानिस्तान के स्कोर 100 पार पहुंचाया
अफगानिस्तान ने 43 रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद रहमत शाह और अजमतुल्लाह ओमरजई ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 पार पहुंचाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 70 गेंदों में 54 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को ट्रेंट बोल्ट ने तोड़ा। उन्होंने ओमरजई को पवेलियन की राह दिखाई।
पावरप्ले में अफगानिस्तानी ओपनर्स पवेलियन लौटे
289 रन का टारगेट चेज करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन बनाए। इब्राहिम जादरान 14 और रहमानुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर आउट हुए। मैट हेनरी ने पावरप्ले में 68वां विकेट लिया है।
यंग, लैथम और फिलिप्स ने जमाई हाफ सेंचुरी
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 288 रन बनाए। ओपनर विल यंग (54 रन) के बाद कप्तान टॉम लैथम (68 रन) और ग्लेन फिलिप्स (71 रन) ने अर्धशतक जमाए। ओपनिंग करने उतरे विल यंग ने वनडे करियर की 7वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई। यंग 64 गेंद पर 54 रन बनाए।
ग्लेन फिलिप्स ने 80 गेंद पर 71 रन बनाए। उन्होंने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। फिलिप्स ने 80 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के के जमाए। टॉम लैथम ने 74 गेंद पर 68 रन की पारी खेली। लैथम ने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक जमाया। अफगानिस्तान से नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने दो-दो विकेट लिए।
लैथम-फिलिप्स के बीच 144 रन की पार्टनरशिप
न्यूजीलैंड की टीम ने एक समय 110 पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 250 पार पहुंचाया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 153 गेंद में 144 रन की पार्टनरशिप की।
पावरप्ले में कीवियों की औसत शुरुआत
टॉस हारकर बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत औसत रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में एक विकेट खोकर 43 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे 20 रन बनाकर आउट हुए।
वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट टेबल
केन विलियमसन के अंगूठे में फैक्चर, नहीं खेल सके
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार (14 अक्टूबर) को अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) पर इसकी पुष्टि की। लियमसन को 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। जिस कारण वो 78 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। टॉम ब्लंडेल को उनके कवर के रूप में बुलाया गया है, हालांकि विलियमसन टीम के साथ हैं और अगले महीने वापसी कर सकते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम ने कप्तानी की।