अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल आज, दिल्ली-मुंबई से चलाई गईं स्पेशल ट्रेन, दो दिन में लैंड होंगे 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल आज, दिल्ली-मुंबई से चलाई गईं स्पेशल ट्रेन, दो दिन में लैंड होंगे 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन

स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार दोपहर 2 बजे से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच देखने के लिए देश-दुनिया के फैंस फ्लाइट और होटल की बुकिंग के लिए टूट पड़े हैं। अहमदाबाद और उसके पास के शहरों के फाइव, थ्री स्टार और अन्य होटलों के रूम की डिमांड आसमान छू रही है। क्रेज इतना जबरदस्त है कि रविवार रात के लिए टॉप 5-स्टार होटलों के रूम का किराया 3 लाख रुपए तक पहुंच गया है।

100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन होंगे लैंड

शनिवार और रविवार को 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड होने की खबर है। अहमदाबाद हवाई अड्डे की कैपेसिटी 30-40 चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग की है। ऐसे में कई प्लेन गांधीनगर और वडोदरा में पार्क होंगे। वहीं, VVIP और सेलेब्स के चार्टर्ड प्लेन को सूरत, राजकोट और वडोदरा में भी पार्किंग की सुविधा दी गई है।

मैच से पहले एयरशो

मैच से पहले एयरफोर्स का एयरशो होगा। भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक टीम सूर्यकिरण ने शुक्रवार और शनिवार को इसकी रिहर्सल की। मैच से पहले यह शो करीब 10 मिनट तक चलेगा।

5-स्टार होटलों में रूम का किराया 3 लाख तक

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ गुजरात के प्रेसिडेंट नरेंद्र सोमानी के मुताबिक दुबई, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के फैंस भी अहमदाबाद पहुंचे हैं। शहर में थ्री और फाइव स्टार होटलों में 5,000 रूम हैं। बाहर से 30 से 40 हजार लोगों के मैच देखने आने की उम्मीद है। इसके चलते 5-स्टार होटलों के रूम का किराया ढाई से 3 लाख रुपए तक पहुंच गया है।

 दिल्ली-मुंबई से स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, उड़ानों की संख्या दोगुना के करीब हुई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच को देखने हजारों की संख्या में लोग अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। क्रिकेट फैन्स की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने शनिवार को दिल्ली से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रेलवे ने शनिवार को बताया कि मैच के बाद ट्रेन देर रात 2:30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई-अहमदाबाद के बीच भी चलाई जा रही हैं। रेलवे के अलावा एयरलाइंस कंपनियों ने भी अहमदाबाद के लिए अतिरिक्‍त उड़ानों की व्यवस्था की है। आमतौर पर शनिवार को मुंबई और अहमदाबाद के बीच रोजाना 15 से 20 उड़ानें होती हैं। मैच के चलते उड़ानों की संख्‍या 25 तक जा पहुंची है।

पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी PM रिचर्ड मार्लेस भी रहेंगे मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी इस मैच में चीफ गेस्ट होंगे। ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी PM और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और 8 राज्यों के सीएम समेत 100 VVIP भी स्टेडियम पहुंचेंगे। सेलेब्रिटीज और बॉलीवुड सितारों के अलावा दिग्गज कारोबारी भी मौजूद रहेंगे। इनमें मुकेश अंबानी, लक्ष्मी मित्तल, गौतम अडाणी, जिंदल ग्रुप जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

धोनी और कपिल देव के भी अहमदाबाद पहुंचने की संभावना

मैच देखने के लिए भारतीय कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहला वनडे वर्ल्ड कप 1983 में जीता था। उसके बाद भारत ने 2011 में धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

आईसीसी Cricket News India-Australia World Cup Final ICC अहमदाबाद में फ्लाइट-होटल पर मारी मारी fight at flight-hotel in Ahmedabad क्रिकेट न्यूज भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल वर्ल्ड कप 2023 फाइनल World Cup 2023 Final