पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड ने 93 रन से हराया, विली ने 3 विकेट लिए

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड ने 93 रन से हराया, विली ने 3 विकेट लिए







स्पोर्ट्स डेस्क. जैसी संभावना थी वैसा ही हुआ है। पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। टीम को इंग्लैंड ने अंतिम लीग मैच में 93 रन से हरा दिया। कोलकाता में शनिवार, 11 नवंबर को हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने 337 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान टीम 43.3 ओवर में 244 रन पर ऑलआउट हो गई। सलमान अली आगा (51 रन) ने फिफ्टी जमाई। वहीं इंग्लैंड से डेविड विली ने 3 विकेट लिए।

बेयरस्टो, रूट और स्टोक्स ने जमाई हाफ सेंचुरी

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन बनाए। ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 59, जो रूट ने 60 और बेन स्टोक्स ने 84 रन की हाफ सेंचुरी लगाईं। कप्तान जोस बटलर ने 27 और हैरी ब्रूक ने 30 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए, जबकि शाहीन शाह अफरीदी को 2 विकेट मिले। इफ्तिखार अहमद के हिस्से भी एक विकेट आया।

रिजल्ट आने से पहले ही टॉप-4 की रेस से बाहर हो गया था पाकिस्ता

पाकिस्तान की टीम इस हार से पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी। टीम को इंग्लैंड ने 338 रन का टारगेट दिया, पाकिस्तान को नॉकआउट में पहुंचने के लिए टारगेट 38 गेंदों में चेज करना था, लेकिन टीम 7 ओवर में जीत दर्ज नहीं कर सकी। इसीलिए मैच का नतीजा आने से पहले ही पाकिस्तान टीम नॉकआउट से बाहर हो गई।

सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने रऊफ

पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने वर्ल्ड कप 2023 के 9 मैचों में 16 विकेट लिए। लेकिन इन विकेट के लिए उन्होंने 533 रन दे दिए, जो एक वर्ल्ड कप में किसी भी गेंदबाज से सबसे ज्यादा महंगी गेंदबाजी रही। रऊफ ने 6.74 के बेहद खराब इकोनॉमी रेट से रन दिए। उन्होंने इंग्लैंड के आदिल रशीद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के 11 मैचों में 5.71 के इकोनॉमी रेट से 526 रन दिए थे।

डेथ ओवर में हारिस-वसीम की अच्छी पार्टनरशिप

मिडिल ओवर के आखिर में नौवां विकेट गंवाने के बाद मोहम्मद वसीम और हारिस रऊफ ने 10वें विकेट के लिए 35 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को 44वें ओवर में क्रिस वोक्स ने तोड़ा। यहां हारिस रऊफ 35 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी के 3.3 ओवर में पाकिस्तान ने एक विकेट खेलकर 35 रन बनाए।

किस्तानी टीम ने 166 रन बनाने में गंवाए 7 विकेट

11वें से 40 ओवर के बीच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखर गई। टीम ने बीच के 30 ओवर में 166 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। 40 ओवर के बाद टीम का स्कोर 209/9 रहा। 25वें ओवर में डेविड मलान ने सलमान अली आगा को रनआउट करने का मौका गंवाया, तब वे 5 रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में सलमान ने 51 रन की पारी खेली। बीच में कप्तान बाबर आजम ने 38, मोहम्मद रिजवान ने 36, सऊद शकील ने 29 रन की पारियां खेलीं, लेकिन इंग्लिश गेंदबाजों ने इन पारियों को बड़ा नहीं होने दिया। डेविड विली ने 37वें ओवर में सलमान आगा को आउट करके अपने आखिरी मैच में 100वां वनडे विकेट लिया।

पावरप्ले में पाक की खराब बल्लेबाजी, ओपनर्स 10 रन पर आउट

338 रन का टारगेट चेज करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत फीकी रही। टीम ने 10 रन पर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। अब्दुल्लाह शफीक जीरो और फखर जमान एक रन बनाकर आउट हुए। दोनों को डेविड विली ने पवेलियन लौटाया। टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए 40 गेंद पर 338 रन का टारगेट चेज करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुरुआती 10 ओवर में पाकिस्तानी टीम ने दो विकेट पर 43 रन बनाए।

मिडिल ओवर में स्टोक्स-रूट की शतकीय साझेदारी, दोनों की फिफ्टी

मिडिल ओवर्स में पाकिस्तानी गेंदबाज जो रूट और बेन स्टोक्स से पार नहीं पा सके। इन दोनों के बीच 132 रन की शतकीय साझेदारी हुई। 11वें से 40 ओवर के बीच इंग्लिश बैटर्स ने 2 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए। स्टोक्स 84 और रूट 60 रन बनाकर आउट हुए। रूट ने वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में तीसरी फिफ्टी जमाई। वे वर्ल्ड कप में एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। रूट ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बैटर बने, वहीं स्टोक्स मौजूदा वर्ल्ड कप में दूसरी फिफ्टी बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 132 रन की पार्टनरशिप हुई।

Cricket News World Cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 ICC आईसीसी Pakistan out of semi-finals England beats Pakistan पाक सेमीफाइनल से बाहर इंग्लैंड ने पाक को हराया क्रिकट समाचार