पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 4 हार के बाद मिली जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, फखर-शफीक की शतकीय साझेदारी, अफरीदी का रिकॉर्ड

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 4 हार के बाद मिली जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, फखर-शफीक की शतकीय साझेदारी, अफरीदी का रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 4 हार के बाद जीत हासिल की है। पाक टीम ने मंगलवार, 31 अक्टूबर को बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने 205 रन का टारगेट 32.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। ओपनर फखर जमान ने 81 और अब्दुल्लाह शफीक ने 68 रन की पारियां खेलीं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई।

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए।

पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में

इस जीत से पाकिस्तानी टीम 7 मैचों में से 3 जीत और 4 हार के बाद 6 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। पाक को अभी 2 मुकाबले और खेलने हैं। जिन्हें जीतने की स्थिति में टीम 10 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर फिनिश कर सेमीफाइनल खेल सकता है। दूसरी ओर बांग्लादेश छठी हार के बाद निचले पायदान पर है। बचे मैच जीतने की स्थिति में बांग्लादेश के 6 अंक हो सकते हैं, जबकि टेबल में 4 टीमें 8 अंक तक पहुंच चुकी हैं। ऐसे में बांग्लादेश बाहर हो गई है।

बांग्लादेश 204 पर ऑलआउट, महमूदुल्लाह की हाफ सेंचुरी

बांग्लादेशी के लिए सिर्फ महमूदुल्लाह, लिट्टन दास और शाकिब ने संतोषजनक रन बनाए। जिसमें महमूदुल्लाह रियाद ने 70 गेंदों पर 56 रन बनाया। यहा महमूदुल्लाह की 28वीं हाफ सेंचुरी है। लिट्‌टन दास ने 64 गेंदों पर 45 रन और कप्तान शाकिब अल हसन ने 64 गेंदों पर 43 रन बनाए। पूरी टीम 204 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट लिए। हारिस रऊफ को 2 विकेट मिले। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर को एक-एक विकेट मिला।

बांग्लादेश ने अंतिम 15 ओवर में 76 रन पर 6 विकेट गंवाए

लिट्‌टन, शाकिब और महमूदुल्लाह की पारियों के बाद लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज स्कोर को बड़े आंकड़े तक पहुंचा सके। टीम ने 31वें ओवर में अर्धशतक बना चुके महमूदुल्लाह रियाद (56 रन) का विकेट गंवा दिए। इसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज आउट होते चले गए। मेहदी हसन मिराज (25 रन) के अलावा, लोअर ऑर्डर का कोई अन्य बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा नहीं बना सका। बांग्लादेशी टीम ने आखिरी 15.1 ओवर में 76 रन बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। 

लिट्‌टन, महमूदुल्लाह और शाकिब ने पारी को कुछ संभाला

पावरप्ले में खराब शुरुआत के बाद लिट्‌टन दास ने महमूदुल्लाह रियाद के साथ मिलकर बांग्लादेश की बिखरती पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 89 गेंदों पर 79 रन की पार्टनरशिप की। 30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 128/4 रहा। टीम ने 11वें से 30 ओवर तक के 20 ओवर में एक विकेट खोकर 91 रन बनाए।

अफरीदी वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पाक खिलाड़ी शाहीन

शाह अफरीदी पाकिस्तान की ओर से वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 51 मैचों में किया है। दूसरे नंबर पर सकलैन मुश्ताक (53 मैच) और तीसरे नंबर पर वकार यूनिस (58 मैच) हैं।

Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट समाचार World Cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 Pakistan beats Bangladesh Bangladesh out of World Cup पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर