स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं। वे पहले 2 मैच से बाहर हो सकते हैं। भारत दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ खेलेगा।
30 सितंबर से दिख रहे थे डेंगू के लक्षण
जब टीम इंडिया 30 सितंबर को पहले वॉर्म अप मैच के लिए गुवाहटी पहुंची थी, तब से ही गिल में डेंगू के लक्षण दिखने लगे थे। चेन्नई में उनके टेस्ट हुए और कन्फर्म हो गया कि उन्हें डेंगू हो गया है। एक राहत की बात ये है कि गिल ज्यादा कमजोरी या असहजता महसूस नहीं कर रहे हैं।
कोई रिस्क नहीं लेना चाहता टीम मैनेजमेंट
शुभमन गिल को लेकर टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका टीम से बाहर होना तय है। अफगानिस्तान के खिलाफ वे दूसरा मैच भी मिस कर सकते हैं।
रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग ?
गिल के बाहर होने पर रोहित शर्मा के साथ दूसरे ओपन ईशान किशन हो सकते हैं। टीम मैनेजमेंट के पास केएल राहुल भी हैं, लेकिन वे 4 नंबर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके नंबर के साथ छेड़छाड़ करने का रिस्क शायद तक मैनेजमेंट नहीं लेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित और ईशान की जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत करती हुई नजर आ सकती है।