साउथ अफ्रीका की दूसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया, क्विटंन डीकॉक का लगातार दूसरा शतक

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
साउथ अफ्रीका की दूसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया, क्विटंन डीकॉक का लगातार दूसरा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया। कंगारुओं को अपने दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। क्विंटन डीकॉक ने इस मैच में भी शतक लगाया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी सेंचुरी लगाई थी। डीकॉक मैन ऑफ द मैच रहे।

साउथ अफ्रीका ने बनाए 311 रन

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डीकॉक के शतक और एडन मार्करम की फिफ्टी के दम पर 50 ओवर में 311 रन बनाए। डीकॉक ने 106 गेंदों में 109 रन बनाए। मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रन बनाए। बावुमा ने 35, डुसेन ने 26, क्लासेन ने 29 और यानसेन ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए। हेजलवुड, कमिंस और जैम्पा को 1-1 विकेट मिला।

177 रन पर ढेर हुए कंगारू

312 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 27 रन पर ही पहला झटका लगा। मिचेल मार्श 7 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर 13 और स्मिथ 19 रन बनाकर आउट हो गए। लाबुशेन 46 रन बनाकर महाराज का शिकार बने। स्टार्क ने 27 और पैट कमिंस ने 22 रन की पारी खेली। अफ्रीका के लिए रबाडा ने 3 विकेट झटके। महाराज, शम्सी और यानसेन को 2-2 विकेट मिले। एनगिडी को 1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार

वर्ल्ड कप के इतिहास में रन के अंतर के हिसाब के ऑस्ट्रेलिया की ये सबसे बड़ी हार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 1983 में भारत के खिलाफ 118 रन से हारा था। 1983 में ही वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 101 रन से हराया था। 1979 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया था।

World Cup वर्ल्ड कप South Africa and Australia South Africa defeated Australia South Africa second win Quinton de Kock century साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया साउथ अफ्रीका की दूसरी जीत क्विंटन डीकॉक का शतक