स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप के तीसरे दिन (7 अक्टूबर) श्रीलंका को 102 रन से हरा दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर बनाने के साथ तीन रिकॉर्ड बना बना डाले। साथ ही एडन मार्करम (106 रन), रासी वान डर डसन (108 रन) और क्विंटन डी कॉक (100 रन) ने सेंचुरी जमाईं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकालबे में साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 44.3 ओवर में 336 रन ही बना सकी।
साउथ अफ्रीका ने बनाए 3 रिकॉर्ड
1- साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर
वर्ल्ड कप 2023 में तीसरे दिन, तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
2- वर्ल्ड कप की सबसे तेज सेंचुरी एडन मार्करम के नाम
साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम ने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी जमाई। मार्करम ने 49 गेंदों में शतक पूरा किया। एडन ने कुल 106 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 56 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के जमाए।
3- एक पारी में 3 सेंचुरी पहली बार बनीं
मुकाबले में एडन के अलावा, रासी वान डर डसन (108 रन) और क्विंटन डी कॉक (100 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं। टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम की एक पारी में तीन शतक आए हैं।