साउथ अफ्रीका वर्ल्डकप में 24 साल बाद न्यूजीलैंड से जीता, न्यूजीलैंड 167 रन पर ऑलआउट

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
साउथ अफ्रीका वर्ल्डकप में 24 साल बाद न्यूजीलैंड से जीता, न्यूजीलैंड 167 रन पर ऑलआउट

स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड को 24 साल बाद हराया। साउथ अफ्रीका को 1999 के बाद बुधवार, 1 नवंबर को पुणे में 190 रन से जीत मिली है। इस बीच न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को लगातार 5 मुकाबलों में हराया था। महाराष्ट्र क्रिकट एसोसिएशन के स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक और रासी वान डर डसन ने सेंचुरी लगाईं, जबकि केशव महाराज ने 4 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका के 6 जीत से 12 पॉइंट्स

न्यूजीलैंड पर जीत के साथ साउथ अफ्रीका के 7 मैचों में 6 जीत से 12 पॉइंट्स हो गए। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है, जबकि 7 मैचों में लगातार तीसरी हार के बाद न्यूजीलैंड टीम चौथे नंबर पर फिसल गई। अब न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे, वहीं साउथ अफ्रीका आखिरी 2 में से एक मुकाबला जीतकर भी नॉकआउट में क्वालिफाई कर जाएगा। साउथ अफ्रीका का अगला मैच अब 5 नवंबर को भारत से होगा। वहीं न्यूजीलैंड अगला मैच 4 नवंबर को पाकिस्तान से खेलेगा।

पुणे में बुधवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 357 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गया।

डी कॉक और डसन के बीच 200 रन की पार्टनरशिप

डी कॉक ने डसन के साथ 200 रन जोड़े 38 रन पर कप्तान टेम्बा बावुमा (24 रन) का विकेट गंवाने के बाद ओपनर क्विंटन डी कॉक ने रासी वान डर डसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 189 गेंदों में 200 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 350 पार पहुंचाने में अहम मदद की।

महाराज ने झटके 4 विकेट

पावरप्ले में यानसन की गेंदबाजी मार्को यानसन ने 358 रन चेज करने उतरी न्यूजीलैंड को पावरप्ले में दो झटके दिए। इससे टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर्स पर दबाव आया गया और वह खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके। बीच के ओवर में महाराज ने 4 विकेट झटके केशव महाराज ने पावरप्ले के दबाव का फायदा उठाया और कीवी टीम को बीच के ओवर में लगातार झटके दिए। उन्होंने डेरिल मिचेल को 24, मिचेल सैंटनर को 7, जेम्स नीशम को 0 और ट्रेंट बोल्ट को 9 रन पर पवेलियन लौटाया। उनकी गेंदबाजी के आगे लोअर मिडिल ऑर्डर का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

न्यूजीलैंड की हार से पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा

वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार के बाद न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। टीम फिलहाल 7 मैचों में 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। जबकि साउथ अफ्रीका 12 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर पहुंच गया।

कीवी और पाक में सेमीफाइनल के लिए कड़ा मुकाबला

कीवी टीम के आखिरी 2 मैच पाकिस्तान और श्रीलंका से बाकी हैं। पाकिस्तान के इस वक्त 7 मैचों में 3 जीत से 6 पॉइंट्स हैं और टीम 5वें नंबर पर है। दोनों टीमें अगले मुकाबले में आमने-सामने होंगी, अगर पाकिस्तान इसमें जीत गई तो दोनों टीमों के 8 मैचों में 8 पॉइंट्स हो जाएंगे। फिर अपना आखिरी मुकाबला जीतकर बेहतर रन रेट रखने वाली टीम सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर जाएगी।

साउथ अफ्रीका ने चौथी बार 350 से ज्यादा रन बनाए 

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में चौथी बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया। ओपनर क्विंटन डी कॉक (114 रन) और रासी वान डर डसन (133 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 189 बॉल पर 200 रन की पार्टनरशिप की। डेविड मिलर ने 53 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी को 2 विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला। 

डी कॉक का 21 वां शतक

डी कॉक ने वनडे करियर का 21वां शतक बनाया। उन्होंने वर्ल्ड कप में चौथा शतक लगाया। उनके चारों शतक इसी वर्ल्ड कप में आए। वह 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में सेंचुरी नहीं लगा सके थे।

डी कॉक एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले साउथ अफ्रीकी

क्विंटन डी कॉक एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले साउथ अफ्रीकी बने। उनके बाद एबी डिविलियर्स के नाम 2 शतक हैं। डी कॉक एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बैटर्स की सूची में कुमार संगकारा के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दोनों के 4-4 शतक हैं। भारत के रोहित शर्मा 5 शतकों के साथ इस रिकॉर्ड में टॉप पर हैं। इतना ही नहीं, डी कॉक वर्ल्ड कप के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बैटर बने।

Cricket News क्रिकेट न्यूज World Cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 ICC आईसीसी South Africa defeated New Zealand South Africa won from New Zealand in the World Cup after 24 years साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया 24 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता साउथ अफ्रीका