टीम इंडिया जीतेगी ! 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने का मौका, अहमदाबाद में जीत का बनेगा रिकॉर्ड ?

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 टीम इंडिया जीतेगी ! 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने का मौका, अहमदाबाद में जीत का बनेगा रिकॉर्ड ?

BHOPAL. 23 मार्च 2003, दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़े शहर जोहान्सबर्ग में भारत और ऑस्ट्रेलिया, पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने थे। ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन का टारगेट दिया था, भारतीय टीम 234 रन पर सिमट गई थी और खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था। इस बार सब कुछ बदला हुआ है। भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज पूरी तरह फॉर्म में हैं। मेजबान होने से स्थितियां भी अनुकूल हैं। टीम का हर पक्ष-बॉलिंग, बैटिंग और फिल्डिंग शानदार है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को कम नहीं आंका जा सकता है, लेकिन आंकड़े कह रहे हैं टीम इंडिया उससे ज्यादा मजबूत है। कंगारुओं से वर्ल्ड कप में 20 साल पहले फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए टीम इंडिया तैयार है।

20 साल पहले 125 रन से हारा था भारत

तब यानी 23 मार्च 2003 को हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन बनाए थे। जिसमें रिकी पोंटिंग की 140 रन की पारी शामिल थी। जवाब में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 पर सिमट गई। वीरेंद्र सहवाग (82), सचिन तेंदुलकर (4), कप्तान सौरभ गांगुली (24), मोहम्मद कैफ (0), राहुल द्रविड़ (47), युवराज सिंह (24) का योगदान रहा। भारत 123 रन से फाइनल में हार गया। इस हार ने टीम इंडिया को तब बड़ा दर्द दिया था, क्योंकि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में बेजोड़ रही थी। वह एकमात्र लीग मैच भी ऑस्ट्रलिया से ही हारी थी।

द्रविड़-अगरकर के दिमाग में वो हार जरूर होगी

राहुल द्रविड़ और अजीत अगरकर भी 2003 की वर्ल्ड कप टीम में शामिल थे। इस बार दोनों टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हैं। द्रविड़ कोच हैं तो अगरकर चीफ सिलेक्टर। ऐसे में अहमदाबाद का फाइनल मुकाबले में इन दोनों के दिमाग में वो हार जरूर होगी।

अहमदाबाद में भारत कभी नहीं हारा वर्ल्ड कप मुकाबला

 सबसे खास बात यह है कि टीम इंडिया कभी भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पूर्व में मोटेरा) में कभी भी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है। कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के 3 मैच इस वेन्यू पर खेले हैं। इन तीनों में ही टीम इंडिया को जीत मिली है। भारत ने सबसे पहले अहमदाबाद में वर्ल्ड कप मैच 26 अक्टूबर 1987 को जिम्बाब्वे के ख‍िलाफ खेला था। जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए न‍िर्धारित 50 ओवर में 191/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने इस मैच को तब 7 विकेट से 48 गेंद शेष रहते जीत लिया था।

टीम इंडिया ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया को अहमदाबाद में हराया

टीम इंडिया का दूसरा वर्ल्ड कप मुकाबला अहमदाबाद में 2011 वर्ल्ड कप में रहा था। तब वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। 24 मार्च को हुए उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 260/6 बनाए थे। जवाब में भारत ने इस मैच को 5 विकेट से जीता था। उस मैच में विराट कोहली ने 24 रनों की पारी खेली थी। वहीं हाल में भारत ने इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 14 अक्टूबर को 7 विकेट से परास्त किया।

तो रोहित बन जाएंगे अहमदाबाद में ODI में सबसे रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 51.16 के एवरेज और 103.02 स्ट्राइक रेट से 307 रन आए हैं। रोह‍ित अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रव‍िड़ के रिकॉर्ड 342 रन को तोड़ने के करीब हैं। 36 रन बनाते ही 'हिटमैन' इस वेन्यू पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन जाएंगे। वहीं किंग कोहली का बल्ला अहमदाबाद में खामोश रहा है। उन्होंने यहां कुल 8 मैचों में 24 के एवरेज से 192 रन बनाए हैं।

क्या कृष्णा को मिलेगा मौका, अहमदाबाद में धाकड़ है रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कप‍िल देव हैं। उन्होंने यहां 6 मैचों मे 10 विकेट लिए हैं। वहीं हार्द‍िक पंड्या की जगह टीम में शामिल प्रस‍िद्ध कृष्णा का रिकॉर्ड भी यहां धाकड़ है, वो 3 मैचों में 9 व‍िकेट ले चुके हैं। मोहम्मद स‍िराज के यहां 4 वनडे मैचों में 7 व‍िकेट हैं। कुलदीप यादव यहां 2 मैचों में 4 विकेट, आर अश्व‍िन 3 मैचों में पांच विकेट झटक चुके हैं। रवींद्र जडेजा ने भी इस जगह 4 मैचों में 4 व‍िकेट ल‍िए हैं।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में ओवरऑल हेड टू हेड

  • कुल मैच 150
  • भारत जीते 57
  • ऑस्ट्रेल‍िया जीता 83
  • टाई 0
  • कोई पर‍िणाम नहीं 10

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप 

  • कुल मैच 13
  • भारत जीता 5
  • ऑस्ट्रेलिया जीता 8
  • टाई 0
  • कोई पर‍िणाम नहीं 0

भारत vs ऑस्ट्रेल‍िया अहमदाबाद में हेड टू हेड

  • कुल मैच 3
  • भारत जीता 2
  • ऑस्ट्रेलिया जीता 1

भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड (अहमदाबाद में )

  • कुल मैच 19
  • जीते 11
  • हारे 8

भारत का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में (अहमदाबाद में )

  • कुल मैच 3
  • जीते 3
Cricket News क्रिकेट समाचार India-Australia World Cup Final भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल ICC आईसीसी World Cup 2023 Final वर्ल्ड कप 2023 फाइनल India lost to Australia 20 years ago 20 साल पहले ऑस्ट्रेलिया से हारा था भारत