कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया 6 विकेट से जीती, राहुल 97 रन पर नाबाद रहे और कोहली ने बनाए 85 रन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया 6 विकेट से जीती, राहुल 97 रन पर नाबाद रहे और कोहली ने बनाए 85 रन

स्पोर्ट्स डेस्क. कंगारू टीम के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबरते हुए टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में 6 विकेट से जीत दर्ज की है। चैन्नई के चेपॉक (एमए चिदंबरम) स्टेडियम में रविवार, 8 अक्टूबर को मिली इस जीत के हीरो केएल राहुल (97*) और विराट कोहली (85) बने। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में शुरुआती झटकों के बाद भारत ने 41.2 ओवर में 201 रन बनाकर अहम मुकाबला जीत लिया।

भारतीय पारी के शुरुआती दो ओवर में दो रन पर तीन विकेटआउट हो चुके थे, इसके बाद विराट और केएल राहुल ने पारी को संवारा ही नहीं वरन शानदार जीत भी दिलाई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप बनाई। मैच में राहुल और हार्दिक पांड्या (11) नाबाद लौटे।

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 2 रन पर ही रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर आउट हो गए। इसके बाद स्टेडियम समेत टीम इंडिया के फैंस एकदम शांत हो गए। इसके बाद सभी विराट और राहुल से कमाल की उम्मीद करने लगे। और दोनों बल्लेबाजों ने जबर्दस्त धैर्य दिखाया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की विराट और केएल राहुल ने हवा निकाल दी। राहुल ने सिक्स लगाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।

विराट-राहुल के बीच 165 रन की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप

इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रन की साझेदारी कर जीत पक्की कर दी। विराट ने 85 और राहुल ने 97 रन बनाए। विराट और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 215 बॉल पर 165 रन की पार्टनरशिप की।

केएल राहुल की 16वीं फिफ्टी

अय्यर के आउट होने के बाद उतरे केएल राहुल ने 115 बॉल पर 97 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए।

वर्ल्ड कप में कोहली की 7वीं हाफ सेंचुरी

नंबर-3 पर खेलने उतरे विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 7वीं हाफ सेंचुरी जमाई। यह उनके वनडे करियर की 67वीं हाफ सेंचुरी थी। कोहली ने 116 गेंदों पर 85 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके शामिल रहे।

पावरप्ले- रोहित, ईशान और अय्यर खाता भी नहीं खोल सके

200 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 27 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता तक नहीं खोल सके।

भारतीय स्पिनर्स ने कंगारु टीम को सस्ते में समेटा

चेन्नई की विकेट पर भारतीय स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की। रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जडेजा ने तीन विकेट लिए। कुलदीप को 2 और अश्विन को 1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप

पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट जल्दी खो दिया। हालांकि, स्मिथ और वॉर्नर ने कुछ हद तक नुकसान की भरपाई की, लेकिन स्मिथ के आउट होने के बाद पारी बिखर गई और 49.3 ओवर में 199 रन पर टीम ऑलआउट हो गई।

जडेजा ने 3 विकेट झटके

भारत की तरफ रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। रवींद्र जडेजा ने तीन, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट हासिल किए।रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।

वॉर्नर-स्मिथ से उम्मीद जगाई थी

5 रन पर मिचेल मार्श का विकेट गिरने के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 गेंद में 69 रन जोड़े। साझेदारी में वॉर्नर ने 36 (44) और स्मिथ ने 33 (41) रन बनाए। इस पार्टनरशिप को कुलदीप यादव ने वॉर्नर को आउट करके तोड़ा।

पावरप्ले- ऑस्ट्रेलिया की औसत शुरुआत

 ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत औसत रही। टीम ने 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 43 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को स्लिप पर विराट कोहली के हाथों कैच कराया।

गिल की जगह किशन को मौका

शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को इस मैच में मौका मिला। हालांकि, वो फ्लॉप रहे। रोहित शर्मा के साथ ओपन करने आए किशन खाता भी नहीं खोल सके और स्टार्क की काफी बाहर जाती बॉल पर कवर ड्राइव खेलने के फेर में स्लिप्स में कैमरन ग्रीन को कैच थमा बैठे। रेगुलर ओपनर शुभमन गिल को 4 दिन पहले डेंगू हुआ था। वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन मैच फिट नहीं हैं। टीम इंडिया को अपना दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। माना जा रहा है कि गिल इस मैच तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट समाचार World Cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 India beats Australia by 6 wickets Virat Kohli and KL Rahul score half centuries भारत ने ऑस्ट्रेलिया का 6 विकेट से हराया विराट कोहली और केएल राहुल जमाईं हाफ सेंचुरी