AHMEDABAD. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज लीग मैचों का सबसे बड़ा मुकाबला अहमदाबाद में होने जा रहा है। जहां टीम इंडिया अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम के साथ भिड़ेगी। दोपहर 2 बजे से मैच शुरु होना है। अहमदाबाद का वेदर फोरकास्ट बताता है आसमान में बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश की संभावना नगण्य हैं। वर्ल्डकप में रिकॉर्ड था कि इंडिया कभी पाकिस्तान से नहीं हारा लेकिन टी-20 वर्ल्डकप में पाक के हाथों इंडिया के हारने के बाद पाक की टीम भी जोश से भरी हुई है।
शुभमन गिल पूरी तरह फिट, वापसी तय
इस महामुकाबले से पहले इंडिया के नियमित ओपनर शुभमन गिल फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं। शुक्रवार को प्रेस से मुखातिब होते हुए कप्तान रोहित शर्मा यह बता चुके हैं कि गिल 99 फीसदी सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं यह निर्णय मैच के पहले ही किया जाएगा। बता दें कि शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हो गए थे, हालांकि इससे रिकवरी करने के बाद उन्होंने गुरुवार से ही नेट प्रैक्टिस शुरु कर दी थी। बीमार होने की वजह से वे शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे।
हो सकते हैं बदलाव
माना जा रहा है कि शुभमन गिल फिट रहते हैं तो उन्हें ईशान किशन की जगह टीम में लिया जा सकता है वहीं पिच रिपोर्ट पेसर्स की मदद वाली है तो शार्दूल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को भी पाक के खिलाफ उतारा जा सकता है। इन दो बदलावों के इतर टीम इंडिया में और फेरबदल की कोई गुंजाइश नहीं है।
क्या कहती है पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है लेकिन यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने के साथ-साथ कुछ ओवर्स बीतने के बाद स्पिनर्स को भी सपोर्ट मिलने लगता है। ड्यू फैक्टर यहां अहम भूमिका निभा सकता है। इस स्टेडियम में अब तक कुल 27 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम 14 मैच और चेज करने वाली टीम 13 मैच जीती है।