जन्मदिन पर विराट ने लगाई वनडे में 49वीं सेंचुरी, सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की, ईडन गार्डन्स में रचा इतिहास

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जन्मदिन पर विराट ने लगाई वनडे में 49वीं सेंचुरी, सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की,   ईडन गार्डन्स में रचा इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार, 5 अक्टूबर को इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतकों की बराबरी कर ली है। विराट ने अपना 49वां शतक 119 गेंदों पर पूरा किया। विराट 121 गेंदों में 101रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 327 रन का टारगेट दिया। 

विराट कोहली आज 34 साल के हो गए हैं। उन्होंने आज अपने जन्मदिन को यादगार बना दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने सचिन के 49शतकों की बराबरी के अलावा और भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

 विराट ने पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए

विराट ने सचिन से 174 कम इनिंग्स में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी। सचिन का 49वां शतक 451वीं पारी में आया था। वहीं विराट का 49वां शतक 277वीं पारी में आया। यानी विराट कोहली ने सचिन से 274 इंनिंग्स पहले 49वां शतक पूरा किया। इस पारी के दौरान विराट ने चार और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

सचिन से ज्यादा लिमिटेड ओवर्स सेंचुरी

विराट आज सेंचुरी लगाकर लिमिटेड ओवर्स में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के वनडे में 49 और टी-20 में एक शतक है, यानी कुल 50 सेंचुरी।

यह भी एक रिकॉर्ड

सचिन के नाम 463 वनडे और एक टी-20 मैच में 49 शतक हैं, जबकि विराट ने 288 वनडे और 115 टी-20 मुकाबलों में 50 शतक लगा दिए हैं।

पहली इनिंग्स में सेंचुरी के मामले में अमला को पीछे छोड़ा

विराट कोहली वैसे तो चेज मास्टर हैं, वनडे में रनों का पीछा करते हुए उनके नाम सबसे ज्यादा 27 शतक हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद सचिन सेंचुरी के मामले में कोहली के आसपास भी नहीं हैं, जिनके नाम 17 सेंचुरी हैं, लेकिन विराट ने आज पहली पारी में शतक लगाकर भी एक रिकॉर्ड बना लिए हैं। पहले बैटिंग करते हुए उनके नाम 22 शतक हो गए हैं, उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया। अमला के नाम पहली पारी में 21 सेंचुरी हैं।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज

कोहली के वर्ल्ड कप में 1500 रन पूरे हो गए हैं। वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (2278 रन) के साथ टॉप पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (1743) मौजूद हैं। 

वनडे में जन्मदिन पर शतक लगाने वाले सातवें खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी लगाते ही विराट कोहली वनडे में जन्मदिन पर शतक लगाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह कारनामा विनोद कांबली, सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, रॉस टेलर, टॉम लैथम और मिचेल मार्श ने किया था।

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में चूक गए थे विराट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली सचिन के वनडे मैचों में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए थे। वहां विराट 88 रन पर आउट हो गए थे। रिकॉर्ड बनाने से पहले विराट के नाम 288 मैच के 276 इनिंग्स में 48 शतक थे।

रूट से आगे निकले विराट

जो रूट वर्ल्ड कप में अब तक 24 मैच में 3 शतक लगा चुके हैं। विराट ने कोलकाता में शतक लगाकर रूट से आगे निकल गए। फिलहाल विराट के नाम 33 वर्ल्ड कप मैच में 3 शतक हो गए हैं।



Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट न्यूज Virat Kohli equals Sachin Tendulkar's 49 centuries in ODI Virat Kohli scored 49th century on his birthday Virat created history in Kolkata विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों की बराबरी विराट कोहली ने जन्मदिन पर बनाया 49वां शतक कोलकाता में विराट ने रचा इतिहास