/sootr/media/post_banners/c496eb9ef6e814705e0fab814d5a38be814c608deb5be5956ff75d76207c30b2.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क. इस बार भी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक-दूसरे पर जुबानी हमले किए हैं। जहां कमिंस ने कहा कि उनके पास ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव है, वहीं रोहित ने कहा कि हमारे खिलाड़ी करेंट फॉर्म में हैं, जो मायने रखता है।दोनों कप्तानों ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
भारत को 20 साल पुरानी हार का बदला लेने का मौका
यहां बता दें ऑस्ट्रेलिया पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन और सात बार फाइनल खेल चुकी है और आठवीं बार फाइनल खेलने के लिए तैयार है। वहीं भारत दो बार (1993 और 2011) का चैंपियन है और 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल हार चुका है।
इस बार भारतीय टीम 20 साल पहले मिली हार का बदला लेना चाहेगी। भारत के पास मौका और क्षमता दोनों है। अपने घरेलू मैदान में टीम इंडिया शानदार लय में है। लगातार 10 मैच जीतने के बाद भारत फाइनल भी अपने नाम करना चाहेगा।
फाइनल मैच का दिन भी अच्छा रहेगा
फाइनल मैच से पहले रोहित ने कहा कि जब से वे कप्तान बने हैं, तभी से हर फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों की पहचान शुरू कर दी थी और सभी को स्पष्ट किरदार दिए। इसी वजह से चीजें आसान हुईं और उनकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। अब तक विश्व कप हमारे लिए अच्छा रहा है, हम उम्मीद करते हैं कल भी वैसा हो।
हम अपने प्लान पर करेंगे फोकस
रोहित ने कहा, हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया क्या कर सकती है। लेकिन हमारी नजर हमारे प्रदर्शन पर है। हमें क्या विपक्षी टीम है या क्या सामने वाली टीम करती है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हम अपने प्लान पर फोकस करेंगे। रोहित ने कहा, सभी रिलैक्स हैं। हर खिलाड़ी को अपने ऊपर मेहनत करनी होती है। ताकि उन्हें कभी भी इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। और वह तैयार रहें।
कमिंस के बयान रोहित बोले करेंट फॉर्म मैटर करता है
पैट कमिंस ने कहा था ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के पास बड़े मैच खेलने का अनुभव है और यह उन्हें फायदा करेगा। इस पर रोहित ने कहा 'फाइनल खेलने का अनुभव उनके खिलाड़ियों को है। प्लेयर्स का करंट फॉर्म, करेंट स्टेट ऑफ माइंड मैटर करता है। हमारे लड़कों ने भी फाइनल खेला है, विश्व कप फाइनल नहीं खेला है। 2011 में भी फाइनल में दो लड़के थे। तो इस तरह का कोई ऑस्ट्रेलिया को बढ़ावा नहीं होगा। हमें बस अपना रेगुलर क्रिकेट खेलना है और बाकी सब प्रदर्शन पर ही निर्भर होगा।'
पैट कमिंस बोले- रोहित और विराट के लिए खास प्लान
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट करने के लिए उनके पास खास प्लान है। हालांकि, उन्होंने यह बात स्वीकार की कि उन्हें शमी से बचकर रहना होगा। कमिंस ने कहा 'पिच काफी अच्छी लग रही है, टूर्नामेंट में पहले भी इसका इस्तेमाल किया जा चुका है। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।' अहमदाबाद में भारतीय टीम को जबरदस्त समर्थन मिलता है और विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में यह देखा गया था। इसे लेकर कमिंस ने कहा 'भारत बहुत अच्छी टीम है। भीड़ जाहिर तौर पर एकतरफा (भारत के समर्थन में) होने वाली है।'
बड़े मैच खेलने और दबाव झेलने का अनुभव- कमिंस
विश्व कप के मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है। इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा 'बड़े मैचों में हमारे अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग समय पर खड़े होते हैं। हमारी टीम में चोट की कोई समस्या नहीं है। खिलाड़ियों के पास बड़े मैच खेलने और दबाव झेलने का अनुभव है।'