BHOPAL. टीम इंडिया आज (22 अक्टूबर) वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पांचवां मैच खेलने के लिए उतरेगी। ये मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। लेकिन खबरें है कि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। धर्मशाला में बारिश की आशंका जताई जा रही है।
आज रद्द हो सकता है मैच
जानकारी के मुताबिक आज (22 अक्टूबर) रविवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आज धर्मशाला में बारिश होने की संभावना है, इस वजह से ये मैच देरी से शुरू हो सकता है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 116 वनडे खेले गए हैं। भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते। 7 मैच बेनतीजा रहे। वहीं एक मैच टाई भी हुआ। वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 9 मैच हुए। 5 में न्यूजीलैंड, जबकि 3 में भारत को जीत मिली। धर्मशाला में अब तक कुल 7 वनडे मुकाबले खेले गए हैं।
दोनों टीमें कुछ इस तरह.....
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कैप्टन), केएल राहुल (विकेटकीपर),शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव।
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कैप्टन और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, विल यंग,ट्रेंट बोल्ट, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन।